
'द कश्मीर फाइल्स' और 'राधे श्याम' ने 10 दिनों में कमाए 200-200 करोड़ रुपये
क्या है खबर?
कोरोना की तीसरी लहर कम होने के बाद थिएटर में रौनक वापस आ गई है। अब लोग सिनेमाघरों में जाकर फिल्म का लुत्फ उठाना पसंद कर रहे हैं।
हालिया रिलीज हुई फिल्मों को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। 11 मार्च को रिलीज हुई 'द कश्मीर फाइल्स' और 'राधे श्याम' ने भी अच्छा बिजनेस किया है।
इन दोनों ही फिल्मों ने अपने रिलीज के महज 10 दिनों में दुनियाभर में 200-200 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
रिपोर्ट
'द कश्मीर फाइल्स' ने दुनियाभर में जुटाए 227.29 करोड़ रुपये
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभास की 'राधे श्याम' ने रिलीज के 10 दिनों में दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
खबरों की मानें तो मेकर्स ने फिल्म के नन-थिएट्रिकल राइट्स को बेचकर भी 200 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
'द कश्मीर फाइल्स' की बात करें तो फिल्म ने दुनियाभर में 227.29 करोड़ रुपये का बंपर कलेक्शन किया है। फिल्म ने भारत में कुल 199.35 करोड़ रुपये की कमाई की है।
तुलना
बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा दोनों फिल्मों का सफर?
'राधे श्याम' की तो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत हुई, लेकिन फिल्म मोमेंटम को बरकरार नहीं रख पाई। फिल्म ने रिलीज के दो दिनों में ही 100 करोड़ रुपये बटोर लिए थे।
फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही 72.41 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसके बाद 200 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री करने में फिल्म को काफी समय लगा।
दूसरी तरफ 'द कश्मीर फाइल्स' की शुरुआत फीकी रही, लेकिन फिल्म को बाद में मोमेंटम मिला।
जानकारी
'द कश्मीर फाइल्स' ने पहले दिन केवल 3.55 करोड़ रुपये कमाए
'द कश्मीर फाइल्स' ने ओपनिंग डे को 3.55 करोड़ रुपये कमाए। दूसरे दिन फिल्म ने 8.50 करोड़ बटोर लिए। फिल्म ने दो दिनों में भारत में 12 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके बाद फिल्म ने रफ्तार पकड़ी और 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई।
कहानी़
कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित है 'द कश्मीर फाइल्स'
फिल्म की कहानी सच्ची घटना को केंद्र में रखकर बुनी गई है, जिसमें कश्मीरी पंडितों की पीड़ा को फिल्माया गया है।
1990 के कश्मीरी पंड़ितों की जो स्थिति थी, उसको पर्दे पर उतारने की कोशिश की गई है। अनुपम खेर ने फिल्म में पुष्कर नाथ पंडित का किरदार निभाया है, जो पेशे से प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है।
इसमें मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और चिन्मय मंडलेकर दिखे हैं। फिल्म का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है।
फ्रेश जोड़ी
'राधे श्याम' में प्रभास के साथ बनी पूजा हेगड़े की जोड़ी
'राधे श्याम' में पहली बार प्रभास और पूजा हेगड़े एक साथ पर्दे पर नजर आए हैं। राधा कृष्ण कुमार ने फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म हिन्दी, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और तमिल में रिलीज हुई है।
फिल्म में सचिन खेडेकर, भाग्यश्री, प्रियदर्शी, मुरली शर्मा, साशा चेत्री और कुणाल रॉय कपूर भी शामिल हैं। इसे भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद ने मिलकर बनाया है।
इस पीरियड ड्रामा फिल्म की प्रेम कहानी 1970 के दशक की है।