'भोपाली मतलब होमोसेक्सुअल' कमेंट के बाद विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज
क्या है खबर?
विवेक रंजन अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' हाल में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म को लेकर पूरे देश में गजब की दीवानगी है।
ये दर्शकों का प्यार ही है कि फिल्म रिलीज के 10 दिनों के भीतर 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है।
अब फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कुछ ऐसा बयान दे दिया है, जिसको लेकर वह विवादों में घिर गए गए हैं। उनके खिलाफ पुलिस शिकायत भी दर्ज हुई है।
शिकायत
पत्रकार रोहित पांडे ने वर्सोवा थाने में दर्ज कराई शिकायत
एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री ने भोपाल के लोगों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि भोपाली शब्द का मतलब होमोसेक्सुअल होता है।
इसी मामले को लेकर उनके खिलाफ मुंबई के वर्सोवा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पत्रकार और सेलिब्रिटी जनसंपर्क प्रबंधक रोहित पांडे ने अपने वकील अली काशिफ खान देशमुख के माध्यम से फिल्ममेकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
धारा
इन धाराओं में शिकायत दर्ज करने की हुई मांग
शिकायतकर्ता रोहित ने विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है। उनपर लोगों की छवि को खराब करने का आरोप लगाया गया है।
रोहित ने विभिन्न धाराओं में विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है।
उन्होंने धारा 153 A और B, 295A, 298, 500 और 505-II के तहत शिकायत दर्ज करने की मांग की है। अब देखना है कि पुलिस इस संबंध में क्या कार्रवाई करती है।
बयान
विवेक अग्निहोत्री के इस बयान को लेकर है आपत्ति
भोपाल से संबंधित विवेक अग्निहोत्री का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
उन्होंने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, "मैं भोपाल में पला-बढ़ा हूं, लेकिन मैं भोपाली नहीं हूं। ऐसा इसलिए क्योंकि भोपाली का एक अलग अर्थ है। आप किसी भी भोपाली से पूछ सकते हैं। मैं आपको इसे निजी तौर पर समझाऊंगा। अगर कोई कहता है कि वह भोपाली है, तो इसका आमतौर पर मतलब है कि वह समलैंगिक है, नवाबी शौक वाला व्यक्ति है।"
ट्विटर पोस्ट
विवेक अग्निहोत्री के इसी बयान के बाद बढ़ा विवाद
इस दोयम दर्जे की मान्यता के लिए मेरी ओर से..#I_M_Sorry_Bhopal
— Govind ਗੋਵਿੰਦ گووند गोविंद गुर्जर (@govindtimes) March 25, 2022
भोपाली होना होमोसेक्सुअल होना कैसे हो सकता है..?
लखनऊ,हैदराबाद,मैसूर भी तो नवाबी शहर हैं..तो क्या वहां भी..! छि:
अगर हम भी कहते फिरें कि तनु श्री दत्त आपको लेकर ऐसा बोलती है तो क्या आप मान लेंगे.!@vivekagnihotri pic.twitter.com/teh5fmixZ0
फिल्म
कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित है 'द कश्मीर फाइल्स'
'द कश्मीर फाइल्स' की कहानी सच्ची घटना को केंद्र में रखकर बुनी गई है, जिसमें कश्मीरी पंडितों की पीड़ा को फिल्माया गया है।
1990 के कश्मीरी पंड़ितों की जो स्थिति थी, उसको पर्दे पर उतारने की कोशिश की गई है। अनुपम खेर ने फिल्म में पुष्कर नाथ पंडित का किरदार निभाया है, जो पेशे से प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है।
इसमें मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और चिन्मय मंडलेकर दिखे हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'द कश्मीर फाइल्स' का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। उनकी सुरक्षा के मद्देनजर हाल में भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने उन्हें 'Y' श्रेणी की सुरक्षा दी है।