
'द बंगाल फाइल्स' बैन के बावजूद बंगाल की धरती पर दिखाई जाएगी, आखिर क्या है माजरा?
क्या है खबर?
विवेक अग्निहोत्री की 'द बंगाल फाइल्स' बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पा रही है। फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शक नसीब नहीं हो रहे हैं। पहले द बंगाल फाइल्स के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान तगड़ा बवाल देखने को मिला. इसके बाद फिल्म की रिलीज पर भी बंगाल में हिंसा के खतरे के चलते सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया गया। बची-खुची कसर कमाई ने पूरी कर दी। हालांकि, अब राहतभरी खबर ये है कि फिल्म बंगाल में दिखाई जाएगी।
स्क्रीनिंग
कहां और कब रखी गई है फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग?
कोलकाता में 13 सितंबर की शाम को श्यामा प्रसाद मुखर्जी भाषा भवन में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई है। इसमें सिर्फ वही शख्सियत शामिल होगी, जिसे इसका निमंत्रण दिया गया है। बता दें कि विवेक ने फिल्म को बंगाल के सिनेमाघरों में रिलीज कराने के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन उनकी दलील को कोर्ट में ये हवाला देते हुए ठुकरा दिया गया था कि इसकी रिलीज से किसी गुट की धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं।
हालत
गर्दिश में 'द बंगाल फाइल्स'
'द बंगाल फाइल्स' बड़ी मशक्कतों के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई और सिनेमाघरों में ये अपना 1 हफ्ता भी पूरा कर चुकी है, लेकिन इस फिल्म को विवेक की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी प्रतिक्रिया नहीं मिल पा रही है। हालत तो ऐसी है कि फिल्म अब तक अपने बजट की आधी लागत भी नहीं निकाल सकी है। इसका कुल कारोबार 10.25 करोड़ रुपये हुआ है, जबकि फिल्म को बनाने में 30 से 40 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
भविष्य
क्या होगा फिल्म का भविष्य?
'द बंगाल फाइल्स' के साथ मौजूदा समय में परम सुंदरी, मद्रासी, लोकाह और कॉन्ज्यूरिंग जैसी फिल्में सिनेमाघरों में नगी हुई हैं। उधर आने वाले दिनों में अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली LLB 3' सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है, जिसके रिलीज होते ही 'द बंगाल फाइल्स' का खेल तमाम हो जाएगा और फिल्म को 1 करोड़ कमाने में भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ सकता है। ये विवेक अग्निहोत्री के लिए एक बड़ा झटका है।
विरोध
बंगाल में भारी विरोध का सामना कर चुकी फिल्म
'द बंगाल फाइल्स' 1940 के दशक में पश्चिम बंगाल में हुई सांप्रदायिक हिंसा को दर्शाती है, जिसमें डायरेक्ट एक्शन डे और नोआखली के भयावह दंगों के दुखद परिणामों को पर्दे पर लाया गया है। विवेक ने न सिर्फ फिल्म का निर्देशन किया है, बल्कि वह इसके लेखक भी हैं। इसमें मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार और अनुपम खेर जैसे कलाकार अहम भूमिका निभा रहे हैं। विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म को बंगाल में भारी विरोध का सामना करना पड़ा।