LOADING...
हार्दिक पांड्या के 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे, हासिल की यह बड़ी उपलब्धि 
हार्दिक पांड्या के 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

हार्दिक पांड्या के 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे, हासिल की यह बड़ी उपलब्धि 

Dec 14, 2025
07:42 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मैच में अपना पहला विकेट लेते ही उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट पूरे हो गए। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले केवल तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज हैं। उनसे पहले अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह अपने 100 विकेट पूरे कर चुके हैं। आइए पांड्या के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

उपलब्धि

यह डबल पूरा करने वाले पहले भारतीय बने पांड्या

पांड्या टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट के साथ-साथ 1,500 रन बनाने वाले पहले भारतीय ऑलराउंडर बने हैं। बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन (2,551 रन और 149 विकेट), अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (2,417 रन और 104 विकेट), मलेशिया के वीरेंद्रदीप सिंह (3,115 रन और 103 विकेट) और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा (2,883 रन और 102 विकेट) ही यह कारनामा कर पाए हैं। हालांकि, पांड्या यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं।

करियर

कैसा रहा है पांड्या का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर? 

पांड्या ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू किया था। वह अब तक 123 मैचों की 111 पारियों में 100 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वह 3 बार 4 विकेट हॉल लेने में सफल रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/16 विकेट का रहा है। वह 96 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 141.01 की स्ट्राइक रेट से 1,900 से अधिक रन बनाने में भी सफल रहे हैं।

Advertisement