विवेक अग्निहोत्री: अवमानना मामले पर जारी किया बयान, मीडिया समेत राजनीतिक दलों पर साधा निशाना
पिछले कुछ दिनों से निर्देशक विवेक अग्निहोत्री चर्चा में है। बीते दिन उन्हें उनके खिलाफ चल रही अवमानना की कार्रवाई से रिहा किया गया। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर बयान जारी किया है और साथ ही फर्जी खबरें चलाने और फैलाने वाले मीडिया संस्थानों और राजनीतिक दलों पर निशाना साधा है। अपने हालिया ट्वीट में विवेक ने यह भी बताया कि फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की रिलीज के बाद कैसे उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है।
मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया- विवेक
निर्देशक ने लिखा, 'आपराधिक अवमानना मामले में दिल्ली हाई कोर्ट में कल के केस पर मेरे बयान को जिस तरह से कुछ पक्षपाती मीडिया और राजनीतिक दलों ने मेरे खिलाफ खबरें पेश कीं, वो पूरी तरह से गलत थीं।' उन्होंने लिखा, 'किसी व्यक्ति को कानूनी मामलों में उलझाना, फर्जी खबरों के माध्यम से उसे बदनाम करना, हर समय प्रतिक्रिया देने में उसका समय बर्बाद करना, ताकि उसका ध्यान उसके काम से भटकाया जा सके, हमारे लोकतंत्र में असामान्य नहीं है।'
जानिए क्या था अवमानना का मामला
विवेक पर 2018 में जस्टिस एस मुरलीधर के खिलाफ विवादित ट्वीट करने का आरोप था। उन्होंने लिखा था, 'जस्टिस एस मुरलीधर की पत्नी उषा रामनाथन, गौतम नवलखा की मित्र हैं।' बाद में उन्होंने ट्वीट को डिलीट भी कर दिया था, लेकिन उन्हें अदालत की अवमानना का दोषी पाया गया। दरअसल, न्यायमूर्ति मुरलीधर ने भीमा कोरेगांव मामले के मुख्य आरोपी गौतम नवलखा को जमानत दी थी। इसी के विरोध में विवेक ने ट्विटर पर बहुत कुछ लिखा था।
विवेक के परिवार को मिल रहीं धमकियां
विवेक ने लिखा, 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद मुझे चरमपंथियों, अलगाववादियों, मीडिया, राजनीतिक दलों और फिल्म महोत्सव के जूरी सदस्यों समेत अन्य निहित एजेंसियों द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन परेशान किया जा रहा है।' उन्होंने लिखा, 'मेरे खिलाफ खुले फतवे जारी किए गए हैं। मुझे अभिनेताओं से लेकर कट्टरपंथी धार्मिक निकायों से लेकर अदालती मामलों तक, कई कानूनी नोटिस दिए गए हैं। मेरे परिवार विशेष रूप से मेरी छोटी बेटी को खुलेआम गाली दी जा रही है। धमकाया जा रहा है।'
बताया अपना मकसद
विवेक लिखते हैं, 'मैं बिना धैर्य खोए अपने आने वाली फिल्मों पर दृढ़ विश्वास और दृढ़ संकल्प के साथ काम कर रहा हूं। मेरा मकसद भारतीय सभ्यता की महानता के बारे में जागरूकता पैदा करना और हमारे महान इतिहास, बलिदान, ताकत और उपलब्धियों को उजागर करना है ताकि युवा पीढ़ी अपनी समृद्ध विरासत पर गर्व महसूस कर सके। उन्होंने लिखा, 'मैं चाहता हूं कि भारत दुनिया के लिए एक प्रेरणा बने।'
इन फिल्मों पर काम करेंगे विवेक
विवेक ने लिखा, 'मेरी जिंदगी के अगले कुछ साल इन प्रोजेक्ट्स के लिए समर्पित हैं। 'कश्मीर अनरिपोर्टेड' - कश्मीर पर एक लंबी डॉक्यूमेंट्री सीरीज। 'द वैक्सीन वॉर' - स्वदेशी कोविड वैक्सीन के निर्माण पर एक फीचर फिल्म। 'द दिल्ली फाइल्स'- भारत के खूनी विभाजन के छिपे हुए सच पर एक फीचर फिल्म और 'द फॉल ऑफ निजाम' - एक फीचर फिल्म।' विवेक तीन भाग की एक फीचर फिल्म सीरीज भी ला रहे हैं, जो एक महाकाव्य पर आधारित होगी।