विवेक अग्निहोत्री ने हाई कोर्ट में पेश होकर मांगी माफी, अदालत की अवमानना का है मामला
'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अक्सर ही अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। अग्निहोत्री को दिल्ली हाई कोर्ट में 2018 में न्यायमूर्ति एस मुरलीधर के खिलाफ किए गए अपने ट्वीट के लिए व्यक्तिगत माफी मांगने का आदेश मिला था। अग्निहोत्री पिछले महीने अदालत के समक्ष पेश नहीं हुए थे, जिसके बाद उन्हें निर्देश दिया था। ऐसे में आज उन्होंने अदालत में उपस्थित होकर न्यायमूर्ति के खिलाफ टिप्पणी और अवमानना मामले में बिना शर्त माफी मांगी।
अदालत की गरिमा को ठेस पहुंचाने का नहीं था इरादा- अग्निहोत्री
अग्निहोत्री ने अदालत के समक्ष पेश होकर कहा कि न्यायपालिका की संस्था के लिए उनके मन में अत्यधिक सम्मान है और जानबूझकर अदालत की गरिमा को ठेस पहुंचाने का उनका इरादा नहीं था। ऐसे में अदालत उन्हें जारी किए गए कारण बताओ नोटिस को वापस ले लिया और उन्हें कथित अवमानना के रूप में आरोप मुक्त कर दिया गया। न्यायमूर्ति मृदुल ने कहा, "हम अग्निहोत्री को आगाह करेंगे कि आगे बढ़ने में वह सावधानी बरतें।"
क्या था मामला?
न्यायमूर्ति मुरलीधर ने भीमा कोरेगांव मामले के मुख्य आरोपी गौतम नवलखा को जमानत दी थी, जिसके विरोध में अग्निहोत्री ने ट्विटर पर बहुत कुछ लिखा था। अग्निहोत्री ने न्यायमूर्ति पर पक्षपात करने का आरोप लगाकर विवादित कमेंट कर दिया था। उन्होंने लिखा था, 'जस्टिस एस मुरलीधर की पत्नी उषा रामनाथन, गौतम नवलखा की मित्र हैं।' बाद में उन्होंने ट्वीट को डिलीट भी कर दिया था, लेकिन उन्हें अदालत की अवमानना का दोषी पाया गया।
पिछले महीने सुनवाई में नहीं पहुंचे थे विवेक
अवमानना मामले में अग्निहोत्री को 16 मार्च, 2023 को अदालत में पेश होना था, लेकिन वह नहीं पहुंचे। उनके वकील ने कहा कि निर्देशक पहले ही बिना शर्त माफी मांग चुके हैं और तेज बुखार के कारण वह पेश नहीं हो पाए हैं। आज इस मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल और न्यायमूर्ति विकास महाजन करने वाले हैं। बता दें कि न्यायमूर्ति मुरलीधर 2006 से 2020 तक दिल्ली हाई कोर्ट में थे और अब वह ओडिशा के मुख्य न्यायमूर्ति हैं।
'द कश्मीर फाइल्स' के बाद चर्चा में आए अग्निहोत्री
90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को दिखाती 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर अग्निहोत्री विवादों में आ गए थे। इस फिल्म का खूब विरोध हुआ था और कहानी को गलत ढंग से पेश करने के आरोप लगे थे, लेकिन बावजूद इसके यह बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही थी। इसमें अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती समेत कई कलाकार शामिल थे। अब अग्निहोत्री 'वैक्सीन वॉर' लेकर आने वाले हैं, जिसमें अनुपम नजर आएंगे।
जानिए भीमा कोरेगांव मामला के बारे में
1 जनवरी, 2018 को भीमा-कोरेगांव जंग की 200वीं सालगिरह पर बहुत बड़ा आयोजन हुआ था। इस दौरान एल्गार परिषद का सम्मेलन में नवलखा पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप लगे थे। आरोप था कि नवलखा के भाषण की वजह से दलित और मराठा समुदाय के बीच हिंसा भड़क उठी थी और कई लोगों की जान चली गई थी। इसी हिंसा मामले में जब नवलखा को हाई कोर्ट की ओर से राहत मिली तो अग्निहोत्री ने विवादित बयान दिया था।