विवेक अग्निहोत्री ने कहा, "मैं 'द कश्मीर फाइल्स' की अगली कड़ी 'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड' भी बनाऊंगा। पहले मैंने बस एक फिल्म बनाने का फैसला किया था, लेकिन आज मैंने तय कर लिया है कि पूरी सच्चाई दुनिया के सामने लेकर आऊंगा।"
विवेक ने कहा, "यह मामला अब कला से कहीं ज्यादा देश की प्रतिष्ठा का बन गया है। ऐसे में मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मेरे पास जो भी सबूत हैं, उनको सबके सामने लाया जाए। मैं 'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड' को इसी साल के अंदर लेकर आऊंगा।"
यह फिल्म 1990 में कश्मीरी पंडितों के साथ हुई उस घटना को बयां करती है, जिसने उन्हें अपने ही घर से भागने पर मजबूर कर दिया था। इस फिल्म के जरिए विवेक ने 30 साल से दर्द लिए कश्मीरी पंडितों को न्याय दिलाने की बात की।
IFFI में 'द कश्मीर फाइल्स' की स्क्रीनिंग हुई थी, लेकिन इसे लेकर विवाद तब गरमाया, जब समापन समारोह के दौरान जूरी हेड नदव लैपिड ने 'द कश्मीर फाइल्स' को एक "प्रोपेगेंडा और वल्गर" फिल्म बताया। इसके बाद देशभर में नदव का विरोध हुआ।
हाल ही में विवेक ने अपनी नई फिल्म का ऐलान किया था। उन्होंने बताया था कि वह ‘द वैक्सीन वॉर' नाम की एक फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसमें युद्ध की अविश्वसनीय सच्ची कहानी दिखाई जाएगी। यह फिल्म 11 भाषाओं में स्वतंत्रता दिवस, 2023 में आएगी।