
गायक राहुल वैद्य ने विराट कोहली और उनके प्रशसंकों को बताया 'जोकर', हो रहे ट्रोल
क्या है खबर?
जाने-माने गायक राहुल वैद्य ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और उनके प्रशंसकों को लेकर एक ऐसा विवादित बयान दिया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हो रही है।
दरअसल, राहुल ने कोहली और उनके फैंस को जोकर बताया है। अब कोहली के प्रशंसक राहुल को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।
राहुल ने बीती देर रात अपनी आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'विराट कोहली के फैंस विराट से भी बड़े जोकर हैं।'
पोस्ट
2 कौड़ी के जोकर- राहुल
अपनी एक अन्य इंस्टाग्राम स्टोरी में राहुल ने लिखा, 'और अब आप मुझे गाली दे रहे हैं, यह ठीक है, लेकिन आप मेरी पत्नी, मेरी बहन को गाली दे रहे हैं... जिनका इससे कोई लेना-देना नहीं है। तो मैं सही था। इसलिए आप सभी विराट कोहली के प्रशंसक जोकर हैं। 2 कौड़ी के जोकर।'
बता दें कि हाल ही में कोहली ने राहुल को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया था।
मामला
कब शुरू हुआ मामला?
बता दें, कोहली ने इंस्टाग्राम पर कुछ दिन पहले अवनीत कौर की तस्वीरों को लाइक कर दिया था। मामला तूल पकड़ते देख कोहली ने खुद सफाई देते हुए कहा कि ऐसा एल्गोरिथम की वजह से हुआ है।
इसके बाद राहुल ने एक वीडियो साझा किया और कहा, "मैं कहना चाहता हूं कि आज के बाद ऐसा हो सकता है कि एल्गोरिथम बहुत सारी तस्वीरों को लाइक कर दे। इसमें मेरी गलती नहीं है। यह इंस्टाग्राम की गलती है, ठीक है?"
बयान
कोहली ने किया राहुल को ब्लॉक
इसके बाद कोहली ने राहुल को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया।
गायक ने एक और वीडियो साझा किया और कहा, "दोस्तों, विराट कोहली ने मुझे ब्लॉक कर दिया है। मुझे लगता है कि वो भी इंस्टाग्राम की गड़बड़ी होगी, वो विराट कोहली ने ब्लॉक नहीं किया होगा। इंस्टाग्राम के एल्गोरिथम ने बोला होगा विराट कोहली को, 'एक काम कर, मैं तेरी ओर से राहुल वैद्य को ब्लॉक कर देता हूं।"
फिलहाल कोहली ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।