पति विराट कोहली संग मंदिर पहुंचीं अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, सामने आया वीडियो
अभिनेभी अनुष्का शर्मा और उनके पति और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का एक वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, अनुष्का और विराट एक बार फिर से साथ में मंदिर में भगवान के दर्शन करने पहुंचे हैं। 'बॉलीवुड ऑनली' नामक एक ट्विटर अकाउंट ने इस वीडियो को साझा किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोनों एक मंदिर में दर्शन करते नजर आए।'
अक्सर मंदिर जाते हैं अनुष्का-कोहली
गौरतलब है कि इससे पहले अनुष्का और कोहली को कही बार मंदिर और देव स्थान पर देखा जा चुका है। दोनों ने मार्च में मध्य प्रदेश के उज्जैन में प्रतिष्ठित महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन किए थे। इससे पहले दोनों उत्तराखंड के नैनीताल के हनुमानगढ़ में हनुमान समेत देवी देवताओं और बाबा नीब करौरी के दर्शन किए थे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। मंदिर परिसर में उन्होंने लगभग 4 घंटे का समय बिताया था।