
निर्माता ने खिलाया-पिलाया, फिर ऐन मौके पर फिल्म से बाहर कर दिया- विक्रांत मैसी
क्या है खबर?
फिल्मों से पहले टीवी की दुनिया में अपना लोहा मनवा चुके अभिनेता विक्रांत मैसी को आज भले ही पूरा देश जानता हो, लेकिन उन्होंने सितारों की भीड़ में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए कम पापड़ नहीं बेले।
इंडस्ट्री के कई सितारे बॉलीवुड में होने वाले भेदभाव पर अपने विचार रख चुके हैं। अब विक्रांत ने अपना अनुभव मीडिया के साथ साझा किया है।
अपने संघर्ष के दिन याद करते हुए उन्होंने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।
खुलासा
शूटिंग के कुछ दिन पहले मुझे बाहर कर दिया गया- विक्रांत
हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक विक्रांत ने कहा, "वर्कशॉप चल रही थी। रीडिंग सेशन चल रहे थे। निर्माता ने मुझे बुलाया, खिलाया-पिलाया। मेरा पूरा ध्यान रखा। फिल्म की शूटिंग के कुछ ही दिन बचे थे।"
उन्होंने कहा, "प्रोजेक्ट के लिए कुछ पैचवर्क खत्म करने के लिए मैं कुछ दिन बाहर गया और वापस आने पर मुझे पता चला कि मैं फिल्म से बाहर हो गया हूं। इस बात से किसी को भी बुरा लग सकता है।"
बेखबर
बिना बताए फिल्मों से कट गया विक्रांत का पत्ता
विक्रांत ने कहा, "मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं था। किसी ने कोई सूचना नहीं दी। मुझे तो यह मीडिया के जरिए पता चला। एक दिन मैं अचानक न्यूजपेपर पढ़ रहा था। मैंने देखा, अरे ये फिल्म तो मैं कर रहा था। फिर पता चला कि इसमें मेरी जगह किसी दूसरे एक्टर की एंट्री हो गई है।"
विक्रांत ने कहा कि ऐसा उनके साथ कई बार हुआ, लेकिन उन्हें लगता है कि यह उनके पेशे का एक हिस्सा है।
चर्चा
फिल्म '14 फेरे' को लेकर सुर्खियों में हैं विक्रांत
विक्रांत इन दिनों फिल्म '14 फेरे' को लेकर चर्चा में हैं। देवांशु सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वह अभिनेत्री कृति खरबंदा के साथ रोमांस करते दिखेंगे।
मनोज कलवानी ने इस फिल्म की कहानी लिखी है। गौहर खान भी इसमें एक खास भूमिका निभाने वाली हैं।
इस फिल्म के बारे में विक्रांत का कहना है कि दर्शक इसका पूरा लुत्फ उठाएंगे। यह एक ऐसी कहानी है, जिसे पूरा परिवार साथ में बैठकर देख सकता है।
फिल्में
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे विक्रांत
विक्रांत जल्द ही फिल्म 'हसीन दिलरूबा' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इस फिल्म में वह तापसी पन्नू के साथ इश्क लड़ाते दिखेंगे। उनकी यह फिल्म 2 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।
विनिल मैथ्यू के निर्देशन में बनी इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
इसके अलावा विक्रांत फिलहाल 'मुंबईकार' और 'लव हॉस्टल' जैसी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं।