तापसी की 'हसीन दिलरुबा' का ट्रेलर जारी, नेटफ्लिक्स पर 2 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म
तापसी पन्नू हाल में अपनी फिल्म 'हसीन दिलरुबा' को लेकर चर्चा में रही हैं। कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का टीजर जारी किया गया था, जिसे दर्शकों ने अच्छी प्रतिक्रिया दी थी। अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर में तापसी काफी बोल्ड अवतार में नजर आई हैं। फिल्म में तापसी के अलावा विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे को अहम भूमिकाओं में देखा जाएगा। यह फिल्म 2 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
तापसी ने शेयर किया फिल्म का ट्रेलर
फिल्म की लीड कलाकार तापसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'एक था राजा, एक थी रानी, हुई शुरू एक खूनी प्रेम कहानी।' फिल्म के ट्रेलर में सभी कलाकारों ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करायी है। तापसी के प्रेमी की भूमिका में हर्षवर्धन नजर आए हैं। ट्रेलर में तापसी और हर्षवर्धन के बीच बोल्ड सीन देखने को मिले हैं। इसका ट्रेलर सस्पेंस और रोमांच से भरा है।
यहां देखिए तापसी का इंस्टाग्राम पोस्ट
मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है फिल्म
ट्रेलर के कई डायलॉग और संवाद आपका ध्यान आकर्षित करेंगे। तापसी की एक्टिंग इस ट्रेलर को खास बनाती है। ट्रेलर से साफ जाहिर होता है कि यह फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है। इसे देखने के बाद आप फिल्म की कहानी के बारे में आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं। इसमें एक कपल यानी तापसी और विक्रांत की कहानी को फिल्माया गया है। कहानी में मोड़ तब आता है, जब इसमें हर्षवर्धन की एंट्री होती है।
लव ट्रायंगल के इर्दगिर्द है फिल्म की कहानी
फिल्म के पहले ट्रेलर से पता चलता है कि इसकी कहानी को लव ट्रायंगल के इर्दगिर्द बुना गया है। फिल्म में तापसी और विक्रांत पति-पत्नी की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, हर्षवर्धन के साथ तापसी का रिश्ता जुड़ता हुआ दिखता है। इसी दरमियान ट्रेलर के आगे के हिस्से में विक्रांत की मौत हो जाती है। इसके बाद पुलिस हत्यारे की तलाश में जुट जाती है। इस हत्या का पहला संदिग्ध विक्रांत की पत्नी तापसी को माना जाता है।
अमर प्रेम वही, जिसपर खून के छीटें हों- तापसी
ट्रलेर में एक जगह तापसी कहती हैं, "पंडित जी अपनी किताब में लिखते हैं कि अमर प्रेम वही है जिसपर खून के हल्के-हल्के छीटें हों, ताकि उसे बुरी नजर न लगे। पागलपन की हद से न गुजरे तो प्यार ही कैसा।" ट्रेलर में हल्की-फुल्की कॉमेडी, एक्शन और रोमांस का भरपूर तड़का लगा हुआ है, जो फिल्म देखने के लिए आपको मजबूर कर देगी। फिल्म के ट्रलेर में संवाद और सस्पेंस को शानदार तरीके से फिल्माया गया है।
विनील मैथ्यू ने किया फिल्म का निर्देशन
विनील मैथ्यू ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। अक्टूबर में तापसी ने 'हसीन दिलरुबा' की शूटिंग खत्म होने की जानकारी दी थी। इस फिल्म की कहानी कनिका ढिल्लों ने लिखी है। फिल्म का निर्माण आनंद एल राय ने किया है। आनंद की प्रोडक्शन कंपनी के बैनर 'कलर येलो प्रोडक्शंस' के तहत इस फिल्म का निर्माण किया गया है। इस साल की शुरुआत में नेटफ्लिक्स पर फिल्म की रिलीज की खबर सामने आई थी।