विक्रांत मैसी ने 1947 में मिली स्वतंत्रता को बताया 'सो-कोल्ड आजादी', जमकर हो रहे ट्रोल
क्या है खबर?
विक्रांत मैसी इन दिनों फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म आगामी 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। आजकल विक्रांत फिल्म के प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं।
अब विक्रांत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारत को साल 1947 में मिली स्वतंत्रता को 'सो कोल्ड आजादी' बताते हुए नजर आ रहे हैं।
अपने इस बयान को लेकर विक्रांत काफी ट्रोल हो रहे हैं।
वीडियो
विक्रांत मैसी ने कही ये बात
विक्रांत ने कहा, "हमें यह समझने की जरूरत है कि हम एक बहुत ही युवा राष्ट्र हैं। हम पर फ्रांसिस, डच, मुगलों और अंत में अंग्रेजों ने आक्रमण किया और शासन किया। सैकड़ों-हजारों वर्षों के उत्पीड़न के बाद हमें आखिरकार सो कोल्ड स्वतंत्रता मिली, लेकिन क्या वह वास्तव में स्वतंत्रता थी? हिंदू अपनी पहचान की मांग कर रहे हैं।"
बता दें कि विक्रांत से पहले कंगना रनौत ने 1947 को मिली भारत की आजादी को 'भीख' बताया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
“1947 में सो कॉल्ड आज़ादी मिली थी”
— Sushant Sinha (@SushantBSinha) November 10, 2024
हिंदू तो अब आज़ाद हुआ है ।
सोचिए इतने सालों तक हिंदुओं के साथ जो हुआ है वो अब बहुतों को समझ आने लगा है ।
(एक इकोसिस्टम ये वीडियो बर्दाश्त नहीं कर पाएगा) pic.twitter.com/mLN5N6Ra6I