विक्रांत मैसी को '12वीं फेल' की वजह से हो गया था त्वचा पर संक्रमण
क्या है खबर?
निर्माता-निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म '12वीं फेल' विक्रांत मैसी के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई है।
एक्टर को स्टार बनाने वाली छोटे से बजट की यह फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आएगी, उन्होंने खुद नहीं सोचा था।
बहरहाल, फिल्म इन दिनों फिर से इसलिए चर्चा में है, क्योंकि सिनेमाघरों के बाद कुछ ही दिन पहले इसने OTT पर दस्तक दी है।
हाल ही में विक्रांत ने बताया कि उनके लिए यह फिल्म कितनी चुनौतीपूर्ण थी।
खुलासा
"मेरी त्वचा छिल गई थी"
इंडिया टुडे से विक्रांत ने कहा, "12वीं फेल में अपने किरदार की तैयारी के दौरान मुझे त्वचा बुरी तरह संक्रमित हो गई थी। मेरी त्वचा छिल गई थी, क्योंकि मुझे किरदार के लिए अपनी त्वचा को काला करना था और निर्देशक यानी विधु सर कोई मेकअप नहीं चाहते थे।"
उन्होंने कहा, "निर्देशक के कहने पर मैं एक सहायक निर्देशक संग चंबल पहुंचा। वहां मैं रोज अपने शरीर पर सरसों का तेल लगाकर 3 घंटे धूप में बैठता था।"
हालत
संक्रमण से निपटने के लिए दवा लेने लगे थे विक्रांत
अभिनेता ने बताया, "पहले ही दिन मुझे अहसास हुआ कि मैंने कुछ बड़ी गलती कर दी है, क्योंकि मेरी त्वचा बहुत खराब हो गई थी। गंभीर स्किन इंफेक्शन हो गया और चिलचिलाती धूप की वजह से मेरी त्वचा काली पड़ गई। मैं दवा भी ले रहा था, लेकिन हमने जो फिल्म बनाई है, उस पर मुझे बहुत गर्व है।''
36 साल के विक्रांत ने यह भी बताया कि उनके लिए 19 वर्ष के लड़के की तरह दिखना कितना मुश्किल रहा।
तैयारी
वजन कम करने के साथ डाइट का भी रखा खास ख्याल
विक्रांत बोले, "मैंने सबसे पहले तो अपना वजन काफी कम किया। शूटिंग से पहले 20 दिन तक सेमी लिक्विड डाइट ली जैसे खिचड़ी, दलिया, पोहा, सूजी की खीर या हलवा आदि, वहीं बिल्कुल पिसा हुआ खाना खाया।"
उन्होंने कहा, "शूटिंग के अंत तक मुझे अपना वजन भी वापस हासिल करना था। यह केवल विधु सर ही हैं, जो ऐसा कर सकते हैं, क्योंकि फिल्म का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा क्रम में शूट किया गया था।"
फिल्म
IPS मनोज कुमार शर्मा के जीवन से प्रेरित है फिल्म '12वीं फेल'
'12वीं फेल' के साथ विधु ने निर्देशन में वापसी की है। इस फिल्म को बनाने में उन्होंने 4 साल का लंबा समय लगाया है।
विधु ने एक इंटरव्यू में कहा था कि किरदार असली लगे, इसके लिए विक्रांत 1 महीना चंबल के एक गांव में जाकर रहे थे। इससे उनका चेहरा जल गया था।
यह फिल्म लेखक अनुराग पाठक की किताब '12वीं फेल' पर आधारित है, जो IPS मनोज कुमार शर्मा की असल जिंदगी से प्रेरित है।