Page Loader
विक्रांत मैसी की फिल्म 'ब्लैकआउट' का टीजर जारी, जानिए कब और कहां देख सकेंगे 
विक्रांत मैसी की फिल्म 'ब्लैकआउट' का टीजर जारी (तस्वीर: एक्स/@jiostudios)

विक्रांत मैसी की फिल्म 'ब्लैकआउट' का टीजर जारी, जानिए कब और कहां देख सकेंगे 

May 21, 2024
10:20 am

क्या है खबर?

विक्रांत मैसी को आखिरी बार फिल्म '12वीं फेल' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई। इन दिनों विक्रांत अपनी आगामी फिल्म 'ब्लैकआउट' को लेकर चर्चा में हैं, जिसके निर्देशन की कमान देवांग शशिन भावसार ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। इस फिल्म में मौनी रॉय और सुनील ग्रोवर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अब निर्माताओं ने 'ब्लैकआउट' का टीजर जारी कर दिया है, जो हॉरर और कॉमेडी से भरपूर है।

ब्लैकआउट

इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म 

'ब्लैकआउट' का प्रीमियर 7 जून, 2024 को OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर होगा। इस फिल्म को आप हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और मराठी भाषा में देख सकते हैं। जियो स्टूडियो ने टीजर साझा करते हुए लिखा, 'वक्त बदलने वाला है। 'ब्लैकआउट' होने वाला है।' करण सोनावणे और सौरभ घाडगे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। 'ब्लैकआउट' के बाद विक्रांत 'द साबरमती रिपोर्ट' में नजर आएंगे, जिसकी कहानी 2002 की गोधरा ट्रेन जलने की घटना पर आधारित है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट