LOADING...
विक्रांत मैसी ने IPS मनोज शर्मा को दिया धन्यवाद, बोले- मैं आप जैसा बनाना चाहता हूं
विक्रांत मैसी ने मनोज शर्मा के लिए लिखा लंबा-चौड़ा नोट

विक्रांत मैसी ने IPS मनोज शर्मा को दिया धन्यवाद, बोले- मैं आप जैसा बनाना चाहता हूं

Nov 21, 2023
03:57 pm

क्या है खबर?

मौजूदा वक्त में विक्रांत मैसी अपनी फिल्म '12वीं फेल' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। दर्शकों का भरपूर प्यार मिलने के कारण '12वीं फेल' विक्रांत के करियर में मील का पत्थर साबित हुई है। फिल्म में विक्रांत ने IPS अधिकारी मनोज शर्मा का किरदार निभाया है। अब मंगलवार (21 नवंबर) को विक्रांत ने मनोज के लिए एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा है।

नोट

मुझे बड़ा भाई, गुरु और बेहतरीन इंसान मिला- विक्रांत

विक्रांत ने लिखा, 'बहुत कम ही ऐसे लोम मिलते हैं, जो अपनी बात पर अमल करते हैं। मैं भाग्यशाली था कि मैं आपसे मिला। हमारे मिलने से पहले ही, आप पुस्तक के माध्यम से लाखों लोगों को प्रेरित कर चुके थे।' उन्होंने आगे लिखा, 'आपके और आपके अद्भुत परिवार के साथ पर्याप्त समय बिताना गौरव का पल है। '12वीं फेल' ने मेरे करियर में जान फूंकी है। मुझे एक बड़ा भाई, गुरु और एक बेहतरीन इंसान मिला है।'

बयान

मनोज शर्मा की तरह बनना चाहते हैं विक्रांत

विक्रांत ने मनोज का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, 'मैं आपकी तरह बनना चाहता हूं सर। मैं एक बार फिर कहना चाहता हूं "धन्यवाद"। आपका हर शब्द प्रेरणादायक होता है। मुझे उम्मीद है कि मैं किसी दिन आपको गौरवान्वित कर सकूंगा।' '12वीं फेल' की कमाई की बात करें तो यह फिल्म अब तक 39.60 करोड़ रुपये कमा चुकी है। इसमें मेधा शंकर भी हैं, जिसमें विक्रांत (मनोज) की प्रेमिका (श्रद्धा जोशी) का किरदार निभाया है।

Advertisement

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें 

Advertisement

मनोज शर्मा

जानिए कौन हैं मनोज शर्मा 

मनोज मध्य प्रदेश के मुरैना के रहने वाले हैं। वह नौवीं, 10वीं और 11वीं में नकल करके पास हुए थे, लेकिन 12वीं में फेल हो गए क्योंकि इसमें उन्हें नकल करने का मौका नहीं मिला। अपना गुजारा करने के लिए मनोज ऑटोरिक्शा चलाने लगे। इसके बाद अधिकारी बनने का सपना लिए वह ग्वालियर चले गए। लगातार 3 कोशिशों के बाद चौथी बार में वह IPS अधिकारी बन गए। बता दें, मनोज 2005 बैच के महाराष्ट्र कैडर से IPS बने।

Advertisement