
बॉक्स ऑफिस: विक्रांत की '12वीं फेल' की कमाई चौथे सप्ताह में भी जारी, जानिए कुल कारोबार
क्या है खबर?
विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' का उत्साह 4 सप्ताह बाद भी दर्शकों के बीच देखने को मिल रहा है।
महज 5 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म को पहले ही दिन से काफी पसंद किया जा रहा है और अभी भी दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं।
यही वजह है कि '12वीं फेल' की कमाई 40 करोड़ रुपये की ओर है।
हालांकि, फिल्म की कमाई अब दिन-ब-दिन घटती जा रही है।
बॉक्स ऑफिस
विधु विनोद चोपड़ा ने किया है फिल्म का निर्देशक
'12वीं फेल' की कमाई के 25वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो बहुत कम हैं।
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने सोमवार को 60 लाख रुपये का कारोबार किया। अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 39.60 करोड़ रुपये हो गया है।
विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म मेधा शंकर, हरीश खन्ना, प्रियांशु चटर्जी, संजय बिश्नोई और सुकुमार टुडू भी हैं।
'12वीं फेल' की कहानी अनुराग पाठक की इसी नाम से लिखी गई किताब पर आधारित है।
12वीं फेल
इन फिल्मों से हो रहा '12वीं फेल' का मुकाबला
टिकट खिड़की पर विक्रांत की फिल्म '12वीं फिल्म' का मुकाबला सलमान खान की 'टाइगर 3' और सुप्रिया पाठक की 'खिचड़ी 2' हो रहा है।
जहां 'टाइगर 3' का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है तो वहीं 'खिचड़ी 2' की टिकट खिड़की पर हालत पस्त है।
फिल्म की कमाई लाखों में सिमटी हुई है।
आगामी शुक्रवार (24 नवंबर) को सलमान की 'फर्रे' और खुशाली कुमार की 'स्टारफिश' भी सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।