विक्रांत मैसी ने अचानक लिया अभिनय से संन्यास, हैरान-परेशान प्रशंसकों ने पूछा- आखिर ऐसा क्या हुआ?
अभिनेता विक्रांत मैसी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर न सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्षकों से भी जमकर वाहवाही लूटी है। फिलहाल विक्रांत अपने करियर के शीर्ष पर हैं और अपनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में अपने शानदार अभिनय को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन इसी बीच उन्होंने अभिनय से विदा लेने का ऐलान कर दिया है। इसके बाद उनके प्रशंसक बेहद निराश हो गए हैं।
2025 में आखिरी बार आपसे मिलेंगे- विक्रांत
विक्रांत ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय काफी अच्छा रहा है। मैं आप सभी के समर्थन के लिए आपका धन्यवाद करता हूं, लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता गया, मुझे अहसास हुआ कि अब समय आ चुका है कि मैं खुद को फिर से संभालूं और घर वापस जाऊं। एक पति, पिता और बेटे के तौर पर और एक एक्टर के तौर पर भी तो 2025 में हम एक आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे।'
हैरानी जता रहे विक्रांत के प्रशंसक
विक्रांत आगे लिखते हैं, '2 आखिरी फिल्में और अनगिनत यादों के लिए एक बार फिर से आपका धन्यवाद।' बता दें कि इन दिनों विक्रांत 2 फिल्मों में काम कर रहे हैं। एक 'आंखों की गुस्ताखियां' और दूसरी 'यार जिगरी'। विक्रांत की इस घोषणा ने उनके प्रशंसकों को चौंका दिया है। एक फैन ने लिखा, 'आप ऐसा क्यों कर रहे हैं? आपके जैसे अभिनेता बहुत कम हैं। हमें अच्छे सिनेमा की जरूरत है।' अन्य ने लिखा, 'अचानक? सब ठीक है ना?'
कुछ को लग रहा मजाक
प्रशंसकों ने यकीन नहीं हो रहा है कि विक्रांत सच में एक्टिंग छोड़ रहे हैं। कइयों ने लिखा, 'भाई प्लीज एक बार फिर सोच लें।' एक ने लिखा, 'भाई आप तो अपने करियर के शीर्ष पर हैं। फिर आपने ऐसा फैसला क्यों लिया?' हालांकि, कुछ प्रशंसकों को यह विक्रांत की किसी फिल्म, शो का ब्रांड के विज्ञापन के लिए पब्लिसिटी स्टंट लग रहा है, वहीं कुछ कह रहे हैं कि यह महज एक प्रैंक है।
सफलता के रथ पर सवार हैं विक्रांत
पिछले साल रिलीज हुई उनकी फिल्म '12वीं फेल' में विक्रांत ने IPS मनोज कुमार शर्मा का किरदार निभाकर खूब तारीफें बटोरी थीं। बीते अगस्त में आई 'फिर आई हसीन दिलरुबा' में रिषु के किरदार में उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया था। उनकी नई फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह तक ने समर्थन किया। यही नहीं, हाल ही में IFFI 2024 में विक्रांत को 'पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' का सम्मान भी मिला।