बॉक्स ऑफिस: फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' ने 16वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये, जानिए कुल कारोबार
विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना जैसे सितारों की अदाकारी से सजी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को सिनेमाघरों में रिलीज का तीसरी सप्ताह चल रहा है और यह दर्शकों के बीच अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है। पहले दिन से ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अब 'द साबरमती रिपोर्ट' की कमाई के 16वें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं फिल्म ने अब तक कितने करोड़ का कारोबार किया है।
'द साबरमती रिपोर्ट' ने अब तक कमाए 26 करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'द साबरमती रिपोर्ट' ने अपनी रिलीज के 16वें दिन यानी तीसरे शनिवार को 1.90 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 26 करोड़ रुपये हो गया है। 'द साबरमती रिपोर्ट' का निर्देशन रंजन चंदेल ने किया है, वहीं एकता कपूर इस फिल्म की निर्माता हैं। फिल्म की कहानी 2002 की गोधरा ट्रेन जलने की घटना पर आधारित है। फिल्म में विक्रांत ने एक पत्रकार की भूमिका निभाई है।
OTT पर कहां रिलीज होगी 'द साबरमती रिपोर्ट'?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद 'द साबरमती रिपोर्ट' OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर दस्तक देगी। ZEE5 ने इस फिल्म के OTT राइट्स खरीद लिए हैं। इस फिल्म का प्रीमियर इस साल नवंबर के मध्य तक हो सकता है। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। बता दें 'द साबरमती रिपोर्ट' को अब तक मध्य प्रदेश समेत ओडिशा, छत्तीसगढ़, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है।