शनाया कपूर के साथ रोमांटिक सफर पर निकले विक्रांत मैसी, किया नई फिल्म का ऐलान
काफी समय से दर्शकों को संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर की पहली फिल्म का इंतजार है। खुद शनाया भी बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने को बेताब हैं। करण जौहर उन्हें फिल्म 'बेधड़क' से बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे थे, लेकिन फिल्म का अब तक कोई अता-पता नहीं है। बहरहाल, अब शनाया ने अपनी पहली हिंदी फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' का ऐलान कर दिया है, वहीं फिल्म में उनके हीरो विक्रांत मैसी ने भी इस पर मोहर लगा दी है।
फिल्म में प्रेमी बने हैं विक्रांत
फिल्म की शूटिंग आज यानी 27 अक्टूबर से शुरू हो गई है। विक्रांत ने पिंकविला से कहा, "एक प्रेमी की भूमिका निभाना मेरे लिए एक अलग ही चुनौती है। 'आंखों की गुस्ताखियां' बड़े पैमाने पर बन रही है। निर्माता-निर्देशक ने मुझ पर भरोसा जताया है, इसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं। फिल्म में वो सबकुछ है, जो दर्शकों का दिल जीतने के लिए चाहिए होता है। मैं शनाया की पहली फिल्म में उनके साथ काम करने के लिए उत्साित हूं।"
क्या बोलीं शनाया?
शनाया ने भी फिल्म को लेकर अपनी खुशी और उत्साह जाहिर किया। वह बोलीं, "यह फिल्म, इसकी कहानी और इसका किरदार मेरे दिल में एक खास जगह रखता है। मेरी भूमिका मेरे दिल के बेहद करीब है। एक दिल छू लेने वाली और इतनी खूबसूरती कहानी में विक्रांत का साथ मिलना मेरे लिए और दिलचस्प है। मैं इस अवसर की आभारी हूं। अब जबकि मैं अपना सफर शुरू कर रही हूं ताे मुझे आपके प्यार और दुआओं की जरूरत है।"
रस्किन बॉन्ड की एक कहानी से प्रेरित है फिल्म
फिल्म का निर्देशन संतोष सिंह कर रहे हैं, जो 'ब्रोकन बट ब्युटीफुल' और 'अपहरण' जैसी लोकप्रिय वेब सीरीज बना चुके हैं। उन्होंने अपनी इस फिल्म पर कहा, "मैं विक्रांत के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित और रोमांचित हूं। इस फिल्म की कहानी भारत के लोकप्रिय लेखक रस्किन बॉन्ड की एक मशहूर लघु कहानी पर आधारित है। युवा प्रतिभाओं के साथ काम करना हमेशा आकर्षक होता है और शनाया इस फिल्म में एक अलग ही ताजगी लेकर आती हैं।"
कब रिलीज होगी फिल्म?
इस फिल्म की शूटिंग मुंबई, मसूरी और यूरोप में होगी। अगले साल यानी 2025 में यह फिल्म दर्शकों के बीच आएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्माताओं ने फिल्म की लीड हीरोइन के लिए तारा सुतारिया, अलाया एफ और प्रतिभा रांटा से भी बातचीत की थी, लेकिन आखिरकार उनकी यह खोज शनाया पर आकर खत्म हुई। अभिनय जगत में कदम रखने से पहले शनाया, जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' से बतौर सहायक निर्देशक जुड़ चुकी हैं।