विक्रांत मैसी और राधिका आप्टे की 'फॉरेंसिक' सीधे ZEE5 पर आएगी
क्या है खबर?
विक्रांत मैसी पिछले कुछ समय से मलयालम फिल्म 'फॉरेंसिक' की हिन्दी रीमेक को लेकर लाइम लाइट में हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री राधिका आप्टे भी नजर आएंगी।
यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जिसमें विक्रांत का अनोखा अवतार दिखेगा।
अब मेकर्स ने ऐलान किया है कि यह फिल्म स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज होगी। फिलहाल रिलीज डेट की जानकारी नहीं दी गई है। विशाल फुरिया ने फिल्म के निर्देशन का काम संभाला है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
विक्रांत ने इंस्टाग्राम पर शेयर की जानकारी
विक्रांत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में राधिका के साथ उनका लुक सामने आया है।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'एक नए जमाने की इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर के साक्ष्य मिले हैं।'
इस फिल्म में विक्रांत फॉरेंसिक विशेषज्ञ जॉनी खन्ना का किरदार निभाएंगे और राधिका पुलिस अधिकारी मेघा शर्मा के रूप में नजर आएंगी। दोनों एक केस को सुलझाते हुए दिखने वाले हैं।
कहानी
एक शातिर चोर की तलाश में दिखेंगे विक्रांत-राधिका
फिल्म में प्राची देसाई, विंदू दारा सिंह और रोहित रॉय भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए काफी समय बाद राधिका पर्दे पर वापसी करेंगी।
विक्रांत और राधिका एक शातिर चोर की तलाश में दिखेंगे, जिसने उनके जीवन में उथल-पुथल मचा दी है। विक्रांत वही किरदार निभाएंगे, जो ऑरिजनल फिल्म में टोविनो थॉमस द्वारा अदा किया गया था।
दर्शक अभी से विक्रांत को इस अवतार में देखने के लिए बेसब्र हैं।
बयान
फिल्म के निर्देशक विशाल क्या बोले?
निर्देशक विशाल ने फिल्म को लेकर अपना अनुभव साझा किया है।
उन्होंने कहा, "DNA का एक मिलीग्राम किसी व्यक्ति की पहचान बता सकता है। 'फॉरेंसिक' एक कसी हुई थ्रिलर फिल्म है, जो फैक्ट्स के साथ दर्शकों को चौंका देगी।"
निर्माता दीपक मुकुट ने कहा, "विशाल एक कमाल के निर्देशक हैं और प्रोजेक्ट का नेतृत्व करने के लिए उनसे बेहतर इंसान और कोई हो ही नहीं सकता था। विक्रांत और राधिका ऐसे टैलेंट हैं, जिन्हें किसी परिचय की आवश्यकता नहीं।"
ऑरिजनल फिल्म
ऑरिजनल फिल्म 'फॉरेंसिक' के बारे में जानिए
'फॉरेंसिक' मलयालम भाषा की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जो 2020 में रिलीज हुई थी। अखिल पॉल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ममता मोहनदास और टोविनो थॉमस ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
इस फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। इस फिल्म की कहानी एक फॉरेंसिक अधिकारी द्वारा एक हत्या के मामले को सुलझाने के प्रयासों पर आधारित है।
पिछले साल ही फिल्म की हिन्दी रीमेक की शूटिंग शुरू हुई थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
पहले भी ZEE5 पर विक्रांत की फिल्में आ चुकी हैं। हाल में शाहरुख के प्रोडक्शन में बनी विक्रांत की फिल्म 'लव हॉस्टल' रिलीज हुई थी। इससे पहले उनकी रोमांटिक फिल्म '14 फेरे' ZEE5 पर प्रसारित हुई थी।