शाहरुख खान के होम प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'लव हॉस्टल' के बारे में जानिए सबकुछ
फिल्म 'लव हॉस्टल' का जब से ऐलान हुआ है, यह लगातार सुर्खियों में है। अब तक इस फिल्म से जुड़ीं कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। फिल्म से कलाकारों का लुक भी सामने आ चुका है, जो फैंस को बेहद पसंद आया है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच खासी उत्सुकता नजर आ रही है। अब अगर आप भी बॉबी देओल, सान्या मल्होत्रा और विक्रांत मैसी की इस फिल्म की राह देख रहे हैं तो जानिए इससे जुड़ीं सभी जानकारियां।
फिल्म से 9 फरवरी को सामने आया बॉबी का लुक
इस फिल्म में बॉबी नेगेटिव किरदार निभा रहे हैं। वेब सीरीज 'आश्रम' में उनकी नकारात्मक भूमिका को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। अब एक बार फिर बॉबी दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। पोस्टर में सफेद दाढ़ी में बॉबी हाथ में बंदूक थामे नजर आए। उनके कैरेक्ट का नाम डागर है। सोशल मीडिया पर फिल्म से अपनी झलक दिखाते हुए बॉबी ने लिखा, 'क्या नफरत से प्यार बच जाएगा? क्या प्यार सभी बाधाओं के खिलाफ जीत जाएगा?'
यहां देखिए बॉबी का लुक
फिल्म में बनी है विक्रांत-सान्या की जोड़ी
विक्रांत मैसी फिल्म में आशू के किरदार में है तो सान्या मल्होत्रा, ज्योति का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में दोनों एक-दूसरे के प्यार में गिरफ्तार होंगे। फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शंकर रमन ने किया हैं। शंकर कहते हैं, "सान्या और विक्रांत का काम बहुत कुछ कहता है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आई। ऐसे अभिनेताओं के साथ काम करना हमेशा खुशी की बात होती है, जो लिखित शब्द को पसंद करते हैं।"
कुछ ऐसी होगी फिल्म की कहानी
'लव हॉस्टल' तबाही और खून-खराबे के साथ सत्ता, धन और सिद्धांतों के खेल में जीवन जीने की कहानी है, जो उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि में सेट है। इसमें बॉबी प्यार के दुश्मन बने हैं, जो सुरक्षित पनाह की तलाश में भाग रहे विक्रांत और सान्या के पीछे पड़ जाता है। शंकर कहते हैं, "मैंने हमेशा से ही दिल और दिमाग के सवालों में रुचि रखी है। मैं यह कहूंगा, सवाल चाहे कोई भी हो, हिंसा उसका जवाब नहीं है।"
25 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
इस फिल्म का निर्माण शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने किया है। यह 25 फरवरी को OTT प्लेटफार्म ZEE5 पर रिलीज की जाएगी। फिल्म की कहानी उत्तर भारत में दर्शायी गई है। बॉबी पहले इस फिल्म को लेकर आश्वस्त नहीं थे, लेकिन जब निर्माताओं ने उन्हें फिल्म की कहानी सुनाई तो वह इसका हिस्सा बनने के लिए फौरन राजी हो गए। उन्होंने फिल्म को लेकर अपना शानदार फीडबैक दिया। निर्देशक शंकर ने यह खुलासा किया था।
ZEE5 के साथ पहले भी जुड़ चुके हैं शाहरुख
'लव हॉस्टल' से पहले शाहरुख ZEE5 के साथ सहयोग कर चुके हैं। इससे पहले उनकी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज ने फिल्म 'बॉब बिस्वास' का निर्माण किया था, जो ZEE5 पर रिलीज हुई थी। फिल्म में अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में थे। अब दूसरी बार रेड चिलीज और ZEE5 के साथ आए हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि शाहरुख के प्रोडक्शन बैनर और OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 के सहयोग से बनी फिल्म 'लव हॉस्टल' दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरेगी।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
शाहरुख ने अपने करियर में कई फिल्मों के प्रोडक्शन का काम संभाला है। 2017 में उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले फिल्म 'इत्तेफाक' बनी। इसके बाद 'बदला', 'क्लास ऑफ 83' और 'बॉब बिस्वास' जैसी फिल्में उन्होंने बनाईं। अब शाहरुख फिल्म 'डार्लिंग्स' भी बनाने वाले हैं।
इस खबर को शेयर करें