
सुपरहिट मलयालम फिल्म 'फॉरेंसिक' के हिंदी रीमेक से जुड़ीं अभिनेत्री प्राची देसाई
क्या है खबर?
टीवी और फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी का लोहा मनवा चुकीं अभिनेत्री प्राची देसाई सुपरहिट मलयालम फिल्म 'फॉरेंसिक' के हिंदी रीमेक में नजर आएंगी।
इस फिल्म के लिए पहले ही अभिनेता विक्रांत मैसी और राधिका आप्टे को कास्ट किया गया है।
अब फिल्म में प्राची की एंट्री भी हो गई है। वह विक्रांत और राधिका के साथ काम करने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। प्राची ने खुद यह जानकारी दी है।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
खुशी
फिल्म से जुड़कर फूली नहीं समा रहीं प्राची
प्राची ने एक इंटरव्यू में कहा, "मैंने हमेशा ही विक्रांत और राधिका के काम की तारीफ की है। दोनों ही शानदार कलाकार हैं। मैं उनके साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं।"
उन्होंने कहा, "रोमांच से भरी इस फिल्म की कहानी ने भी मुझे बेहद प्रभावित किया है। मैं विक्रांत और राधिका के साथ शूट शुरू करने का इंतजार नहीं कर सकती। विशाल एक बेहतरीन निर्देशक हैं, जिनके साथ काम करने को लेकर मैं उतावली हो रही हूं।"
बयान
क्या बोले फिल्म के निर्देशक विशाल फुरिया?
विशाल ने कहा, "मैं प्राची को इस फिल्म में कास्ट कर बहुत खुश हूं। वह फिल्म में एक बेहद अहम भूमिका निभा रही हैं। फिल्म की भूमिका के मुताबिक प्राची एक परफेक्ट चॉइस हैं।"
विशाल ने बताया कि इस फिल्म में प्राची जिस किरदार और अंदाज में नजर आएंगी, वो पहले कभी दर्शकों ने नहीं देखा होगा।
काफी समय से फिल्म के लिए एक अन्य एक्ट्रेस की तलाश चल रही थी, जो प्राची पर आकर खत्म हुई है।
जानकारी
जानिए फिल्म 'फॉरेंसिक' के बारे में
बता दें कि 'फॉरेंसिक' मलयालम भाषा की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जो पिछले साल रिलीज हुई थी।
अखिल पॉल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ममता मोहनदास और टोविनो थॉमस ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।
इस फिल्म की कहानी एक फॉरेंसिक अधिकारी द्वारा एक हत्या के मामले को सुलझाने के प्रयासों पर आधारित है। हाल ही में फिल्म के हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू हुई है।
लोकप्रियता
टीवी और बॉलीवुड का चर्चित चेहरा हैं प्राची
प्राची देसाई उन चुनिंदा कलाकारों में शुमार हैं, जिन्होंने टेलीविजन से बॉलीवुड तक का लंबा सफर तय किया है। उन्होंने धारावाहिक 'कसम से' के जरिए अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी। 2008 में उन्हें फिल्म 'रॉक ऑन' से सफलता मिली। इस फिल्म से उन्हें खूब पहचान मिली थी।
प्राची को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए कई पुरस्कार मिल चुके हैं।
प्राची जल्द ही 'कोशा' और 'मसखरा' जैसी फिल्मों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी।