विक्रमादित्य मोटवानी की 'ब्लैक वारंट' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां रिलीज होगी वेब सीरीज
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'ब्लैक वारंट' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
इस सीरीज में कुणाल कपूर के बेटे जहान कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसमें वह तिहाड़ के जेलर रहे सुनील गुप्ता का किरदार निभा रहे हैं।
अब आखिरकार निर्माताओं ने 'ब्लैक वारंट' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसे प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं। जहान की अदाकारी की काफी तारीफ हो रही है।
ब्लैक वारंट
10 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी सीरीज
वेब सीरीज 'ब्लैक वारंट' का प्रीमियर 10 जनवरी, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है। निर्माताओं ने ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, 'तिहाड़ की भयानक जेल में कौन डर जाएगा और कौन लड़ जाएगा? कुछ वास्तविक घटनाओं पर आधारित।'
इसकी कहानी लेखक सुनील गुप्ता की लोकप्रिय किताब 'ब्लैक वारंट' पर आधारित है। मोटवानी इस सीरीज के सह-निर्माता भी हैं।
जहान के अलावा इस सीरीज में अभिनेता राहुल भट्ट समेत कई अन्य कलाकार भी अभिनय करते नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Tihar ki bhayaanak jail mein, kaun darr jayega, aur kaun lad jayega? 👀
— Netflix India (@NetflixIndia) January 3, 2025
Based on certain real events-Black Warrant from 10th January, only on Netflix.#BlackWarrantOnNetflix pic.twitter.com/xHhIeRETkq