विक्रमादित्य मोटवानी की वेब सीरीज 'ब्लैक वारंट' का टीजर जारी, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा
भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी ने बीते दिन अपनी नई वेब सीरीज 'ब्लैक वारंट' का ऐलान किया था, जिसका टीजर आखिरकार सामने आ गया है। इस सीरीज में अभिनेता कुणाल कपूर के बेटे जहान कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसकी कहानी लेखक सुनील गुप्ता की लोकप्रिय किताब 'ब्लैक वारंट' पर आधारित है। टीजर के साथ इस सीरीज की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है। आइए बताते हैं 'ब्लैक वारंट' को आप कहां और कब देख पाएंगे।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी वेब सीरीज
वेब सीरीज 'ब्लैक वारंट' का प्रीमियर 10 जनवरी, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है। निर्माताओं ने टीजर साझा करते हुए लिखा, 'भारत की सबसे खौफनाक जेल में एक नया जेलर आया है। कुछ वास्तविक घटनाओं पर आधारित।' जहान के अलावा इस सीरीज में कई अन्य कलाकार भी अहम भूमिका में होंगे। वह तिहाड़ के जेलर रहे सुनील गुप्ता का किरदार निभा रहे हैं। मोटवानी इस सीरीज के सह-निर्माता भी हैं।