मुफ्त में 'जवान' करने को तैयार थे विजय सेतुपति, यह थी खास वजह
शाहरुख खान अपनी फिल्म 'जवान' का प्रमोशन शुरू कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर #AskSRK सेशन रखा था, जिसमें उन्होंने प्रशंसकों के सवालों के जवाब दिए। इस सेशन के आखिर में उन्होंने फिल्म का नया पोस्टर भी साझा किया। यह फिल्म बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्म जगत के संगम को लेकर सुर्खियों में है। 'जवान' में अभिनेता विजय सेतुपति भी नजर आएंगे। अब उन्होंने इस फिल्म को करने की एक खास वजह बताई है।
मुफ्त में भी फिल्म करने को तैयार थे सेतुपति
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सेतुपति इस फिल्म को करने के लिए काफी उत्साहित थे। वह शाहरुख के साथ काम करने को लेकर इतने रोमांचित थे कि इस फिल्म को मुफ्त में करने के लिए भी तैयार थे। एक बयान में उन्होंने कहा, "मैंने जवान सिर्फ शाहरुख खान सर के लिए की है। अगर मुझे इसके लिए एक भी पैसा नहीं मिलता तो भी मैं उनके साथ काम करना पसंद करता।"
सेतुपति और शाहरुख ने एक-दूसरे से सीखा हिंदी-तमिल
सेतुपति ने शाहरुख के साथ काम करने का अनुभव भी साझा किया। उन्होंने कहा, "सेट पर शाहरुख कभी भी सुपरस्टार की तरह नहीं पेश आते थे। वह बहुत ही विनम्र और दोस्ताना स्वभाव के हैं। वह दृश्यों पर बात करने के लिए हमेशा तैयार रहते थे।" विजय ने कहा कि उन्हें ऐसे माहौल में काम करना पसंद है जहां कुछ सीखा-सिखाया जाए। ऐसे में शाहरुख ने उन्हें कुछ हिंदी सिखाई और उन्होंने शाहरुख को कुछ तमिल।
इन हिंदी फिल्मों का भी हिस्सा हैं सेतुपति
इस फिल्म में सेतुपति विलेन की भूमिका में होंगे। अपने किरदार पर सेतुपति ने कहा कि जब किरदारों की बात आती है, तो वह पॉजिटिव या नेगेटिव किरदार में विश्वास नहीं करते हैं। वह किरदार ऐसा क्यों बना, यह समझना जरूरी है। हाल ही में सेतुपति ने विक्रांत मैसी के साथ 'मुंबईकर' से बॉलीवुड में कदम रखा है। अब हर किसी की नजर 'जवान' पर है। वह श्रीराम राघवन की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे।
7 सितंबर को आएगी 'जवान'
'पठान' के बाद अब शाहरुख के प्रशंसकों को उनकी फिल्म 'जवान' का इंतजार है। फिल्म में शाहरुख डबल रोल में नजर आएंगे। एटली द्वारा निर्देशित इस फिल्म से नयनतारा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा, और सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में संजय दत्त का भी कैमियो होगा। जबरदस्त एक्शन और VFX से भरपूर यह फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
दीपिका पादुकोण ने 2007 में आई फिल्म 'ओम शांति ओम' से बड़े पर्दे पर कदम रखा था। दीपिका शाहरुख खान के साथ डेब्यू करने का मौका मिला था, इसलिए उन्होंने इस फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली थी।