LOADING...
विजय सेतुपति ने विलेन बनने से की तौबा, बोले- हीरो करते हैं जोर-जबरदस्ती
विजय सेतुपति को अब नहीं बनना विलेन

विजय सेतुपति ने विलेन बनने से की तौबा, बोले- हीरो करते हैं जोर-जबरदस्ती

Nov 23, 2023
08:52 pm

क्या है खबर?

विजय सेतुपति दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता हैं। अब वह बॉलीवुड में भी अपनी पकड़ मजबूत कर चुके हैं। पिछली बार उन्हें शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जवान' में देखा गया था और इस फिल्म में एक खलनायक के रूप में उनके उम्दा अभिनय की खूब तारीफ हुई थी। विजय बतौर खलनायक कई फिल्मों में अपनी छाप छोड़ चुके हैं, लेकिन अब वह खलनायकी से दूर रहना चाहते हैं। भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में उन्होंने यह खुलासा किया है।

खुलासा

हीरो डालते हैं खलनायक बनने पर दबाव

विजय ने कहा, "फिल्म के हीरो मुझे फोन कर खलनायक की भूमिका निभाने के लिए कहते हैं। वे मुझ पर भावनात्मक दबाव डालने की कोशिश करते हैं। मैं भी भावनाओं में बह जाता हूं, लेकिन मैं अब इसका सामना नहीं करना चाहता। बुरा नहीं लगता, लेकिन जब मैं खलनायक का किरदार निभाता हूं तो कुछ पाबंदियां होती हैं।" उन्होंने कहा, "वे मुझे नियंत्रित करते हैं कि मैं हीरो पर हावी न हो जाऊं। कुछ चीजें संपादन में चली जाती हैं।"

निर्णय

विजय ने लिया ये फैसला

विजय बोले, "मैं उलझन में हूं और चिंतित हूं कि मुझे यह करनी चाहिए या नहीं, इसलिए मैंने फैसला किया है कि मैं अब खलनायकी नहीं करूंगा, कम से कम कुछ सालों तक तो बिल्कुल नहीं। अगर मैं खलनायक की भूमिका निभाने से इनकार करता हूं तो वे कहते हैं कि कम से कम स्क्रिप्ट तो सुनो, इसलिए समस्या एक नहीं, बल्कि कई सारी हैं।" विजय ने यह भी बताया कि उन्हें निर्देशकों से ज्यादा दिलचस्पी फिल्मों में होती है।

Advertisement

अदाकारी

कई फिल्मों में खलनायक बन जान फूंक चुके हैं विजय

कुछ दर्शक हैं, जो विजय को सिर्फ और सिर्फ खलनायक के रूप में देखना चाहते हैं। उनका मानना है कि उनकी खलनायकी का कोई तोड़ नहीं है। ऐसे में विजय के इस फैसले से उनके उन प्रशंसकों का दिल तो यकीनन टूट जाएगा। विजय ने फिल्म 'विक्रम' में भी खलनायक की भूमिका निभाकर खूब वाहवाही लूटी थी। 'विक्रम वेधा', 'उपेन्ना', 'पेट्टा' और 'मास्टर' जैसी फिल्मों में भी उन्हें सराहा गया। 'मास्टर में' थलापति विजय संग उनकी भिड़ंत देखने लायक थी।

Advertisement

फिल्में

इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं विजय

विजय की 'गांधी टॉक्स' IIFI 2023 में दिखाई जाने वाली भारत की पहली मूक फिल्म बनी है। यह एक डार्क कॉमेडी फिल्म है, जिसे देख आप फिर मूक फिल्मों के दौर का अनुभव कर पाएंगे। फिल्म 'गांधी टॉक्स' का निर्देशन किशोर बेलेकर ने किया है। इसमें सिद्धार्थ जाधव, अरविंद स्वामी और अदिति राव हैदरी भी हैं। फिल्म का संगीत एआर रहमान ने दिया है। विजय जल्द ही बॉलीवुड फिल्म 'मैरी क्रिसमस' में पहली बार कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

विजय 1 राष्ट्रीय पुरस्कार, साउथ में 2 फिल्मफेयर पुरस्कार और 2 तमिलनाडु स्टेट फिल्म पुरस्कार जीत चुके हैं। 16 की उम्र में उन्होंने फिल्म 'नम्मावर' में एक भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन छोटे कद के कारण वह ऑडिशन में फेल हो गए थे।

पोल

आपको 'जवान' में कौन ज्यादा दमदार लगा?

Advertisement