विजय सेतुपति अब रणबीर कपूर के साथ खेलेंगे पारी, 'रामायण' में विभीषण बनने की तैयारी
अभिनेता विजय सेतुपति यूं तो साउथ में बेहद लाेकप्रिय हैं, लेकिन अब उनकी लोकप्रियता महज दक्षिण भारतीय सिनेमा तक सीमित नहीं रही, बल्कि बॉलीवुड में भी उन्होंने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। उन्होंने 'मुंबईकर' से बॉलीवुड में अपना सफर शुरू किया था। फिर शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में विलेन बनकर उन्होंने धमाल मचाया। पिछली बार उन्हें फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में देखा गया और अब रणबीर कपूर अभिनीत 'रामायण' उनके हाथ लग गई है।
नितेश की स्क्रिप्ट सुन दंग रह गए अभिनेता
पिंकविला की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, निर्देशक नितेश तिवारी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'रामायण' में रावण के भाई विभीषण की भूमिका के लिए विजय से संपर्क किया गया है। इस सिलसिले में निर्देशक के साथ उनकी बातचीत जारी है। नितेश ने हाल ही में विजय से मुलाकात की और उन्हें स्क्रिप्ट के बारे में बताया। विजय फिल्म और दृश्यों के बारे में जानकर चकित रह गए। उन्होंने फिल्म में दिलचस्पी दिखाई। हालांकि, उन्होंने अभी यह फिल्म साइन नहीं की है।
कौन बना है राम-सीता और रावण?
'रामायण' में भगवान राम की भूमिका रणबीर निभाने वाले हैं, वहीं अभिनेत्री साई पल्लवी माता सीता का किरदार निभाती दिखेंगी। दोनों मार्च में शूटिंग शुरू करेंगे। मई में फिल्म का शूट पूरा करने की योजना है। साउथ के एक और स्टार यश भी फिल्म से जुड़े हैं। वह इसमें रावण बने हैं। 'रामायण' में VFX पर भी खास जोर दिया जा रहा है और इसके लिए 7 बार ऑस्कर जीत चुकी कंपनी 'डबल निगेटिव' (DNEG) को चुना गया है।
पिछले दिनों फिल्म को लेकर चर्चा में थे बॉबी देओल
बीते दिनों यह चर्चा जोरों पर थी कि फिल्म में कुंभकरण की भूमिका के लिए बॉबी देओल से संपर्क किया गया है। हालांकि, उन्होंने विनम्रता से फिल्म का प्रस्ताव ठुकरा दिया। दरअसल, इस फिल्म में उनके बड़े भाई सनी देओल भगवान हनुमान की भूमिका निभाने वाले हैं। ऐसे में बॉबी 'रामायण' में नकारात्मक किरदार निभाने के लिए राजी नहीं हुए। खबर यह भी है कि इस फिल्म में कैकई की भूमिका के लिए लारा दत्ता से बातचीत चल रही है।
किसी पहचान के मोहताज नहीं विजय
विजय ने 'विक्रम वेधा' से लेकर 'सुपर डीलक्स' तक साउथ की कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अपने लंबे करियर में तकरीबन 50 फिल्मों में काम किया है। अभिनेता बनने से पहले उन्होंने कैशियर, सेल्समैन, फोन बूथ ऑपरेटर जैसी छोटी-मोटी नौकरियां कीं। साउथ की फिल्मों के साथ-साथ विजय बॉलीवुड में भी अपने अभिनय का लोहा मनावा चुके हैं। विजय 1 राष्ट्रीय पुरस्कार, साउथ में 2 फिल्मफेयर पुरस्कार और 2 तमिलनाडु स्टेट फिल्म पुरस्कार जीत चुके हैं।