'जवान' ही नहीं, इन फिल्माें में भी खलनायक बन जान फूंक चुके हैं विजय सेतुपति
फिल्म 'जवान' पर्दे पर आ गई है। सोशल मीडिया पर फिल्म छाई हुई है। इसके कलाकारों से लेकर कहानी, किरदार, यहां तक कि फिल्म का एक-एक सीन ट्रेंड में है। इसमें विलेन बने विजय सेतुपति भी खूब महिफल लूट रहे हैं और कुछ तो यह तक कह रहे हैं कि उनका किरदार 'काली' शाहरुख पर भारी पड़ा है। आइए जानते हैं सेतुपति की उन फिल्मों के बारे में, जिनमें वह विलेन बनकर हीरो से भिड़े और दिल जीत लिया।
'विक्रम'
सबसे पहले बात करते हैं फिल्म 'विक्रम' की, जिसमें सेतुपति ने एक नशे के आदी युवक की भूमिका निभाई और चारों तरफ जमकर वाहवाही लूटी। फिल्म में उनके किरदार का नाम संधानम था। इस फिल्म में दिन में डॉक्टर और रात को गैंगस्टर बने सेतुपति का फहाद फासिल और कमल हासन के साथ टकराव भी देखने लायक था। अगर आपने यह फिल्म अब तक नहीं देखी है तो आप डिज्नी+हॉटस्टार पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
'विक्रम वेधा'
पुष्कर-गायत्री के निर्देशन में बनी फिल्म 'विक्रम वेधा' सेतुपति के करियर की बेहतरीन फिल्मों में शुमार है। फिल्म में उन्होंने वेधा नाम के एक अपराधी का किरदार निभाया था और फिर दर्शकों को अपना मुरीद बना लिया था। एक्शन और रोमांच से लबरेज इस फिल्म में सेतुपति के साथ आर माधवन नजर आए थे। 11 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म ZEE5 पर देखी जा सकती है।
'उप्पेना'
तमिल फिल्म 'उप्पेना' अगर आपने देखी होगी तो इसमें सेतुपति का किरदार तो आपको याद ही होगा। फिल्म में उनकी संवाद अदायगी भी कमाल की थी। उनके किरदार रायनम को देख दर्शकों के रौंगटे खड़े हाे गए थे। वह इसमें फिल्म की हीरोइन कीर्ति शेट्टी के पिता बने थे। फिल्म में सेतुपति का एक ऐसा खूंखार अवतार देखने को मिला था, जिससे किसी को भी उनसे नफरत हो जाए। आप उनकी यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
'पेट्टा'
रजनीकांत की फिल्म 'पेट्टा' में भी सेतुपति ने विलेन की भूमिका निभाई थी। इसमें उनके किरदार का नाम जीतू सिंह था। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में भले ही सेतुपति के किरदार को उतनी जगह नहीं मिली, लेकिन जो भी उनके हिस्से आया, उन्होंने उसे पूरी शिद्दत से पर्दे पर जिया। उनके क्रूर अवतार ने एक बार फिर खूब सुर्खियां बटोरीं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी इस फिल्म का हिस्सा थे। नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म का लुत्फ उठाया जा सकता है।
'द मास्टर'
तमिल, तेलुगु में बनी इस फिल्म को हिंदी में डब करके भी रिलीज किया गया था। यह फिल्म कॉलेज में छात्र राजनीति से लेकर बाल सुधार गृह में अच्छे शिक्षक की अहमियत और सोच को रेखांकित करती है। फिल्म में सेतुपति ने भवानी नाम के विलेन की भूमिका निभाई, जो निर्दोष छोटे बच्चों की हत्या करता है। फिल्म में थलापति विजय के साथ उनकी भिड़ंत देखने लायक थी। 'द मास्टर' ZEE5 पर उपलब्ध है।
न्यूजबाइट्स प्लस
विजय 1 राष्ट्रीय पुरस्कार, साउथ में 2 फिल्मफेयर पुरस्कार और 2 तमिलनाडु स्टेट फिल्म पुरस्कार जीत चुके हैं। 16 की उम्र में उन्होंने फिल्म 'नम्मावर' में एक भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन छोटे कद के कारण वह ऑडिशन में फेल हो गए थे।