LOADING...
विजय सेतुपति ने किराए की टेंशन से बचने के लिए रखा फिल्मी दुनिया में कदम
विजय सेतुपति ने की अपने फिल्मी सफर पर बात

विजय सेतुपति ने किराए की टेंशन से बचने के लिए रखा फिल्मी दुनिया में कदम

लेखन मेघा
Dec 22, 2023
05:51 pm

क्या है खबर?

विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी फिल्म 'मेरी क्रिसमस' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म की रिलीज लंबे समय से अटकी हुई थी तो अब इसका ट्रेलर जारी कर रिलीज तारीख का ऐलान कर दिया गया। फिल्म को लेकर प्रशंसक उत्सुक हैं तो सितारों ने भी इसका प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। हाल ही में विजय ने बताया कि उनका फिल्मी दुनिया में आने का उद्देश्य बड़ा अभिनेता बनना नहीं, बल्कि किराए की टेंशन से बचना था।

बयान

अभिनेता बनने से पहले विजय ने की कई नौकरी 

मैशेबल इंडिया के साथ बातचीत के दौरान जब विजय से पूछा गया कि उन्होंने कई तरह की नौकरियां की हैं तो इस सबके बीच सिनेमा की दुनिया का हिस्सा बनने की चाहत को कैसे बरकरार रखा? इस पर अभिनेता ने बताया कि उनकी पत्नी गर्भवती थी इसलिए उन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग का काम शुरू किया, लेकिन वह असफल रहे। वह दुबई और चेन्नई में बतौर अकाउंटेंट भी काम कर चुके थे। साथ ही उन्होंने मार्किटिंग का काम भी किया था।

विचार

विजय को एक दिन अचानक आया अभिनेता बनने का ख्याल 

दरअसल, विजय को एक दिन उन्हें लगा कि वह अभिनेता बनना चाहते हैं, लेकिन वह बहुत शर्मीले थे। ऐसे में उन्होंने अपना एक झूठा बायोडाटा बनाया कि वह 5 साल तक मार्केटिंग का हिस्सा थे ताकि वह नए लोगों से मिल सके। 3 महीने तक उन्होंने ये काम किया और खुद को संवारा। इसी बीच उन्हें एक थिएटर ग्रुप के बारे में पता चला और वहां उन्होंने 2 साल तक अकाउंटेंट की नौकरी करने के साथ कलाकारों के देखा।

Advertisement

वजह

इस वजह से फिल्मों में आए विजय 

इसके बाद विजय ने फिल्मों में आने की ठानी, लेकिन उनका उद्देश्य बड़ा अभिनेता बनने का नहीं था बल्कि कुछ और था। उन्होंने कहा, "मेरा फिल्मों में आकर उद्देश्य अभिनेता बनना नहीं, एक पुराना घर और गाड़ी खरीदने का था। मैं किराया भरने की टेंशन से दूर होना चाहता था क्योंकि बहुत साल इन दिक्कतों का सामना किया था।" अभिनेता बताते हैं कि उन्होंने शॉर्ट फिल्मों से शुरुआत की और फिर धीरे-धीरे वह अपनी पहचान बनाने में सफल रहे।

Advertisement

बयान

कैटरीना ने जिंदगा ना मिलेगा दोबारा को लेकर कही ये बात

इस दौरान कैटरीना ने रोड ट्रिप के बारे में बात करते हुए कहा कि फिल्म 'जिदंगी ना मिलेगी दोबारा' स्पेन की रोड ट्रिप थी, जो उनके लिए जीवन बदलने वाला अनुभव था। शूटिंग के बाद जब कैटरीना मुंबई वापस आईं तो उन्हें बाइक चलाने का मन करता था। ऐसे में उन्होंने बांद्रा स्थित अपने घर से यशराज तक 2 बार बाइक चलाने की कोशिश की, लेकिन वह पूरे रास्ते डरती रही। हालांकि, इसके बाद उन्होंने कभी बाइक नहीं चलाई।

रिलीज तारीख

इस दिन आएगी 'मेरी क्रिसमस' 

श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म 'मेरी क्रिसमस' 12 जनवरी को हिंदी और तमिल में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म पहले 2023 में क्रिसमस के मौके पर ही दस्तक देने वाली थी, लेकिन फिर 'डंकी' और 'सालार' से भिड़ंत के बीच इसकी रिलीज को टाल दिया गया। इस फिल्म के तमिल और हिंदी संस्करण में थोड़ा अंतर भी होगा ताकि ये डब्ड फिल्म ना लगे। हालांकि, दोनों फिल्में 95 प्रतिशत तक एक जैसी ही होने वाली हैं।

Advertisement