
कान्स 2023: फिल्म निर्माता विग्नेश शिवन ने की 4 साल बाद वापसी
क्या है खबर?
16 मई को 76वां कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है, यह फेस्टिवल 27 मई तक चलने वाला है।
कान्स फिल्म फेस्टिवल के जरिए मशहूर निर्माता विग्नेश शिवन ने लगभग 4 साल बाद वापसी की है।
फेस्टिवल में वह अपनी प्रोडक्शन कंपनी 'राउडी पिक्चर्स' का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
उन्होंने बुधवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इवेंट से जुड़ी कुछ खूबसूरत झलकियां साझा की हैं। तस्वीरों और वीडियो में शहर का खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है।
कान्स
कान्स डेब्यू करेंगे ये सितारे
कान्स फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन रेड कार्पेट पर कई सेलेब्स नजर आए।
सारा अली खान, ईशा गुप्ता, मानुषी छिल्लर और उर्वशी रौतेला पहले दिन नजर आई हैं। इस दौरान सभी बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
अनुष्का शर्मा से लेकर विजय वर्मा, मृणाल ठाकुर और कुमार सानू की बेटी शैनन सानू भी इस बार कान्स में डेब्यू करने के लिए तैयार है।
अभिनेत्री सनी लियोनी भी रेड कार्पेट पर नजर आएंगी, उनकी आगामी फिल्म 'कैनेडी' फेस्टिवल में प्रदर्शित की जाएगी।