Page Loader
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी का निमंत्रण पत्र आया सामने, इस दिन होगा 'शुभ विवाह' 
अनंत और राधिका की शादी का निमंत्रण पत्र आया सामने (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ananthambani)

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी का निमंत्रण पत्र आया सामने, इस दिन होगा 'शुभ विवाह' 

Jun 27, 2024
12:16 pm

क्या है खबर?

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को अपनी मंगेतर और बिजनेसमैन बिरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंधन वाले हैं। इसे देश के सबसे बड़े विवाह समारोहों में से एक कहा जा रहा है। अब राधिका-अनंत की शादी का निमंत्रण पत्र सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। शादी के कार्ड को चांदी और सोने से सजाया गया है।

कार्ड

अंदर से ऐसा है शादी का कार्ड

शादी का कार्ड लाल रंग की अलमारी के आकार में बारीकी से तैयार किया गया है। अलमारी को खोलने के बाद आप इसके अंदर चांदी का मंदिर देख सकते हैं। मंदिर में भगवान गणपति, राधा-कृष्ण और देवी दुर्गा की मूर्ति है। मंदिर के ऊपरी हिस्से पर छोटी-छोटी घंटियां भी लगी हुई हैं। मंदिर को असली चांदी से बनाया गया है और इस पर खूबसूरत नक्काशी भी की गई है। भगवान नारायण के साथ एक चांदी का पत्र दिख रहा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो