पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के घर फायरिंग करने वाला 1 हमलावर गिरफ्तार, दूसरे ने बदला देश
जाने-माने पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के घर पर 1 और 2 सितंबर की रात फायरिंग हुई थी। उनके कनाडा स्थित बंगले पर 2 लोगों ने फायरिंग की थी। एक वीडियो सामने आया था, जिसमें कनाडा में ढिल्लो के घर पर कई राउंड फायरिंग होती दिख रही थी। इसमें वैंकूवर में 2 सितंबर की घटना के दौरान आग लगाए गए 2 वाहनों को भी दिखाया गया था। कनाडा पुलिस ने इस मामले में अब एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है।
दूसरा आरोपी हो गया फरार
कनाडा पुलिस ने जिस हमलावर को गिरफ्तार किया है, उसका नाम अभिजीत किंगड़ा है और उसकी उम्र 25 साल है। पुलिस ने अभिजीत को कनाडा के ओंतारियो से गिरफ्तार किया है। उसे जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा। अभिजीत विनीपेग इलाके में रहता है। हालांकि, फायरिंग की घटना कूलवुड इलाके में हुई थी, वहीं पुलिस के पास दूसरे आरोपी विक्रम शर्मा की तस्वीर नहीं है, लेकिन यह भी दावा किया है कि विक्रम भारत भाग चुका है।
बिश्नोई गैंग ने ली थी हमले की जिम्मेदारी
लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा गैंग ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। बकायदा एक पोस्ट साझा कर इस हमले के बारे में बताया गया था। फेसबुक पोस्ट में लिखा गया था, 'राम राम जी सारे भाईयों को। 1 सितंबर की रात कनाडा में 2 जगहों पर हमने फायरिंग की है, जिसमें एक विक्टोरिया आइलैंड और वूडब्रिज टोरंटो शामिल है। इसकी जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लॉरेश बिश्नोई ग्रूप) लेता हूं।
कुत्ते की मौत मरोगे- बिश्नोई गैंग
पोस्ट में आगे लिखा था, 'विक्टोरिया आइलैंड एपी ढिल्लों का घर है। ये नचार बड़ी फीलिंग ले रहा है सलमान खान को गाने में लेके। तेरे घर पर आए थे। फिर या तो आता बाहर और दिखाता अपना एक्शन करके। जिस अंडरवर्ल्ड लाइफ की तुम नकल करते हो, हम असल में वो जी रहे हैं। अपनी औकात में रहो, नहीं तो कुत्ते की मौत मरोगे।' सलमान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी भी बिश्नोई गैंग ने ली थी।
सलमान से जुड़ाव के कारण ढिल्लों भी बने बिश्नोई के दुश्मन
इस पोस्ट से यह साफतौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सलमान को अपने गाने में लेने की वजह से बिश्नोई, ढिल्लों से दुश्मनी निकाल रहा है। ढिल्लों के घर फायरिंग की घटना उनके नए म्यूजिक वीडियो 'ओल्ड मनी' के रिलीज होने के कुछ हफ्तों बाद हुई थी। बता दें कि काले हिरण शिकार मामले में सलमान का नाम सामने आने के बाद से ही बिश्नोई समाज और सलमान का विवाद जारी है।
हैं कौन एपी ढिल्लों?
पंजाब के गुरदासपुर जिले में मुल्लियांवाल के रहने वाले अमृतपाल सिंह ढिल्लों उर्फ एपी ढिल्लों पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में जाना-पहचाना नाम हैं। जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे से लेकर आम दर्शकों तक, ढिल्लों के चाहने वालों की सूची काफी लंबी है। ढिल्लों अपने गाने खुद ही बनाते हैं। उनके 5 गाने UK एशियन और पंजाबी चार्ट पर भी शीर्ष में रहे हैं। इतना ही नहीं 'मझैल' और 'ब्राउन मुंडे' जैसे उनके गानों ने बिलबोर्ड चार्ट में अपनी जगह बनाई है।