Page Loader
'सिंघम अगेन' से पहले सलमान खान ने इन फिल्मों में अपने कैमियो से लगाए चार चांद
सलमान खान ने 'सिंघम अगेन's से पहले इन फिल्मों में कैमियो कर लूटी वाहवाही

'सिंघम अगेन' से पहले सलमान खान ने इन फिल्मों में अपने कैमियो से लगाए चार चांद

Nov 01, 2024
09:34 am

क्या है खबर?

'सिंघम अगेन' में अजय देवगन से लेकर रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ तक कई सितारे नजर आने वाले हैं। फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों का रुख कर रही है और बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' से होने वाला है। हाल ही में निर्देशक रोहित शेट्टी ने 'सिंघम अगेन' में सलमान खान के कैमियो पर अपनी मोहर लगाई। आइए जानें उन 5 फिल्मों के बारे में, जिनमें कैमियो कर सलमान ने खूब महफिल लूटी।

#1

'कुछ कुछ होता है'

कुछ कुछ होता है के निर्देशक करण जौहर खुद यह खुलासा कर चुके हैं कि जब वह फिल्म में अमन के किरदार के लिए अभिनेता तलाश रहे थे तो कोई भी शाहरुख खान के सामने छोटा-सा कैमियो करने को राजी नहीं था। फिर करण ने सलमान को फोन किया और उन्होंने हामी भर दी। फिल्म में जब सलमान एंट्री करते हैं तो लोग शाहरुख तक को भूल जाते हैं। नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म मौजूद है।

#2

'बागबान'

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी मुख्य भूमिका में थे। इसमें सलमान ने अमिताभ और हेमा के गोद लिए बेटे आलोक मल्होत्रा का किरदार निभाया था। भले ही फिल्म में सलमान का कैमियो था, लेकिन अपने छोटे से किरदार के लिए उन्होंने दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी खूब वाहवाही लूटी। 10 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 40 करोड़ रुपये कमाए थे। आप डिज्नी+हॉटस्टार पर इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।

#3

'सन ऑफ सरदार'

अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' में भी सलमान मेहमान भूमिका में नजर आए थे। फिल्म में पठान के रूप में उनका एक धमाकेदार कैमियो था, जिसे देख दर्शक उत्साहित हो उठे थे। फिल्म में संजय दत्त और जूही चावला भी थे। 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 169 करोड़ रुपये कमाए थे। डिज्नी+हॉटस्टार पर यह फिल्म देखी जा सकती है।

#4 और #5

'तीस मार खान' और 'पठान'

अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की 'तीस मार खान' का बजट 45 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। सलमान फिल्म के गाने 'वल्ला रे वल्ला' में अक्षय के साथ थिरकते नजर आए थे। यह फिल्म यूट्यूब पर है। उधर शाहरुख की फिल्म 'पठान' में जैसे ही सलमान की जोरदार एंट्री हुई, सिनेमाघर तालियों और सीटियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठे। 1,000 करोड़ी बनी यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।