
एपी ढिल्लों ने घर के बाहर गोलीबारी के बाद जारी किया बयान, लिखा- मैं सुरक्षित हूं
क्या है खबर?
1 सितंबर को मशहूर पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के कनाडा स्थित घर के बाहर अज्ञात लोगों ने फायरिंग की थी, जिनकी जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग ने ली थी।
गायक का यह घर वैंकूवर के विक्टोरिया आईलैंड में स्थित है। गोलीबारी का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
घर के बाहर गोलीबारी के बाद अब ढिल्लों ने पहला बयान जारी किया है।
बयान
ढिल्लों ने जताया प्रशंसकों का आभार
ढिल्लों ने प्रशंसकों का शुक्रिया जताते हुए बताया कि वह सुरक्षित हैं। उन्होंने लिखा, 'मैं सुरक्षित हूं, मेरे लोग सुरक्षित हैं। मुझसे संपर्क करने वाले सभी लोगों का शुक्रिया। आपका समर्थन मेरे लिए सब कुछ है।'
ढिल्लों ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें वह कनाडा स्थित घर में गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं।
पिछले साल बिश्नोई ने कनाडा में गायक गिप्पी ग्रेवाल के घर पर भी कथित गोलीबारी की जिम्मेदारी भी ली थी।
ट्विटर पोस्ट
ढिल्लों के इंस्टाग्राम से लिया गया वीडियो
#APDhillon pic.twitter.com/2hjrdvNOqM
— Diksha Sharma (@DikshaS89544134) September 3, 2024