'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' से शानदार वापसी करेंगी मल्लिका शेरावत, सामने आएगा बेखौफ अंदाज
अभिनेत्री मल्लिका शेरावत पिछले लंबे समय से अपनी आगामी फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। उनके साथ इस फिल्म में तृप्ति डिमरी और राजकुमार राव भी नजर आएंगे। मल्लिका इस फिल्म के जरिए लंबे अंतराल के बाद पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। 'ख्वाहिश', 'मर्डर', 'प्यार के साइड इफेक्ट्स' और 'वेलकम' जैसी फिल्मों नजर आ चुकीं मल्लिका का 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में बेहद अलग अवतार दिखने वाला है।
मल्लिका को लगा हम उन्हें डांस नंबर ऑफर कर रहे हैं- राज शांडिल्य
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के निर्देशक राज शांडिल्य ने बताया कि मल्लिका फिल्म का हिस्सा कैसे बनीं। शांडिल्य ने कहा, "मैंने मल्लिका को ध्यान में रखकर यह भूमिका लिखी थी। फिल्म 90 के दशक पर आधारित है और उनका किरदार एक मध्यम वर्गीय आधुनिक महिला का है। जब हमने मल्लिका से संपर्क किया तो उन्होंने सोचा कि हम उन्हें एक डांस नंबर ऑफर कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं था।"
सामने आएगा मल्लिका का बेखौफ अवतार
राज बोले, "मल्लिका को जब पता चला कि हमने यह किरदार उन्हीं को ध्यान में रखकर लिखा है तो उन्होंने फौरन फिल्म के लिए रजामंदी दे दी। वह इसमें एक निडर सााहसी महिला की भूमिका में नजर आएंगी, जो अपने समय से काफी आगे है।"
11 अक्टूबर, 2024 को रिलीज होगी फिल्म
'विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो' 11 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जो 1990 के दशक में रेट्रो थीम पर आधारित है। फिल्म के निर्देशन की कमान राज शांडिल्य ने संभाली है, वहीं भूषण कुमार इसके निर्माता हैं। फिल्म की कहानी भी शांडिल्य ने लिखी है। यह पहला मौका है, जब राजकुमार और तृप्ति कलाकार साथ काम कर रहे हैं।