विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' को मिला 'U/A' सर्टिफिकेट, कितनी स्क्रीन पर होगी रिलीज?
विक्की कौशल एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सैम बहादुर' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने के लिए तैयार है। इसमें विक्की भारत के महानतम युद्ध नायकों में से एक सैम मानेकशॉ का जीवन पर्दे पर उतारने वाले हैं। ताजा जानकारी यह है कि 'सैम बहादुर' को सेंसर बोर्ड ने 'U/A' सर्टिफिकेट द्वारा पास कर दिया है। फिल्म को बच्चे बड़ों की निगरानी में देख सकते हैं। फिल्म 2 घंटे और 30 मिनट की होगी।
2,000 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज होगी फिल्म
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'सैम बहादुर' को भारत में 2,000 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा। 'सैम बहादुर' एडवांस बुकिंग के मामले में शानदार प्रदर्शन कर रही है। अब तक फिल्म की 57,888 टिकट बिक चुकी हैं। 'सैम बहादुर' में विक्की के साथ फातिमा सना शेख भी हैं जो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी। सान्या मल्होत्रा फिल्म में अभिनेता की पत्नी बनी हैं। इसका निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है।
'एनिमल' से टकराएगी 'सैम बहादुर'
बॉक्स ऑफिस पर 'सैम बहादुर' का सीधा सामना रणबीर कपूर की 'एनिमल' से होगा। इसमें रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर भी हैं। एक ओर अपने पिता के लिए कुछ भी कर गुजरने का जज्बा लिए रणबीर पर्दे पर होंगे तो दूसरी तरफ विक्की भारत के महानतम युद्ध नायकों में शुमार सैम मानेकशॉ की कहानी लेकर आएंगे। ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त भिड़ंत देखे को मिलेगी, जिसको लेकर दर्शक भी काफी उत्सुक हैं।