
रणबीर कपूर की 'एनिमल' होगी बांग्लादेश में रिलीज होने वाली चौथी भारतीय फिल्म
क्या है खबर?
रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर जैसे सितारों से सजी फिल्म 'एनिमल' सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए एकदम तैयार है।
फिल्म की रिलीज तारीख (1 दिसंबर) नजदीक आ रही है। अब इस बीच खबर है कि 'एनिमल' बांग्लादेश में भी रिलीज होने वाली है।
अगर ऐसा होता है तो यह पाकिस्तान से अलग होने के बाद बांग्लादेश में रिलीज होने वाली चौथी हिंदी बनेगी।
फिल्में
'एनिमल' से पहले ये फिल्में बांग्लादेश में हो चुकी है रिलीज
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान की 'पठान' और 'जवान' और सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' के बाद 'एनिमल' बांग्लादेश के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली चौथी भारतीय फिल्म होगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
अभी तक निर्माताओं की ओर से भी इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है।
बता दें, बांग्लादेश सिनेमा के कलाकार बॉलीवुड फिल्मों का विरोध करते हैं, इसलिए वहां बॉलीवुड फिल्में रिलीज नहीं होती।
एनिमल
'सैम बहादुर' से होगा 'एनिमल' से सामना
टी-सीरीज के बैनर तले बन रही 'एनिमल' का निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा है। यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
इस फिल्म की कहानी एक पिता और उसके बेटे के बीच के जटिल रिश्ते पर आधारित है।
टिकट खिड़की पर इस फिल्म का मुकाबला विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' से होगा। इसमें फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी।
इसका निर्देशन मेघना गुलजार ने किया हैै।
पोल