विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' अब तेलुगू भाषा में हो रही रिलीज, जानिए कब
क्या है खबर?
इन दिनों विक्की कौशल फिल्म 'छावा' की सफलता का जश्न मना रहे हैं। 14 फरवरी को रिलीज हुई उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही तहलका मचा रही है।
भारत में इस फिल्म ने अब तक 363.25 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
अब इस बीच तेलुगू सिनेमाप्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, हिंदी के अलावा 'छावा' अब तेलुगू भाषा में रिलीज हो रही है।
आइए बताते हैं कब।
छावा
7 मार्च को तेलुगू में देख पाएंगे फिल्म
मूल रूप से हिंदी भाषा में रिलीज हुई 'छावा' को दर्शकों की मांग के बाद तेलुगू में डब कर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म 7 मार्च, 2025 से तेलुगु भाषा में देख पाएंगे।
निर्माताओं ने इसकी पुष्टि करते हुए लिखा, 'भारत के साहसी बेटे 'छावा' की महाकाव्य कहानी अब लोगों की मांग के अनुसार तेलुगू में भी रिलीज़ होने के लिए तैयार है।'
'छावा' का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। इसमें रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
The epic tale of India’s courageous son, #Chhaava is now all set to roar in Telugu by popular demand⚔️❤️🔥
— Maddockfilms (@MaddockFilms) February 26, 2025
Witness the biggest spectacle #Chhaava in Telugu from March 7th👑#ChhaavaTelugu Grand Release by #GeethaArtsDistributions 🔥#ChhaavaInCinemas Now.#Chhaava… pic.twitter.com/bWQosu9Cqn