'छावा' बनी 'पद्मावत' को पछाड़ भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म
क्या है खबर?
जब से अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म बड़े पर्दे पर आई है, यह एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बना रही है और तोड़ रही है।
'छावा' अब तक कई बड़ी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर धराशायी कर चुकी है और अब यह भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म बन चुकी है और इसी के साथ इसने पहले पायदान पर विराजमान पर रही 'पद्मावत' को पीछे छोड़ दिया है।
रिकॉर्ड
'पद्मावत' के नाम था ये रिकॉर्ड
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'छावा' ने अपनी शैली में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है।
इस कड़ी में इसने 2018 की ब्लॉकबस्टर 'पद्मावत' को पीछे छोड़ दिया है, जिसने भारत में लगभग 302 करोड़ का कारोबार किया था। सबसे कमाऊ ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म का रिकॉर्ड इसके पास था, जो अब 'छावा' ने इससे छीन लिया है।
'छावा' ने ऐतिहासिक फिल्मों के लिए एक नया मानक स्थापित किया है।
हीिी
12वें दिन भी 'छावा' ने खेला कमाई का जबरदस्त दंगल
अक्सर देखा जाता है कि रिलीज के दूसरे वीकेंड के बाद फिल्मों को कलेक्शन ग्राफ नीचे की तरफ गिरने लगता है, लेकिन 'छावा' के मामले में फिलहाल ऐसा होता नहीं नजर आ रहा है।
'छावा' ने 12वें दिन करीब 18 करोड़ रुपये की कमाई की है, वहीं कुल कारोबार की बात करें तो ये देशभर में अब तक 363.25 करोड़ रुपये कमा चुकी है। मतलब यह कि 12 दिनों में ही इसने 'पद्मावत' काे धोबी पछाड़ दे दी है।
किरदार
संभाजी महाराज बनकर विक्की ने जीते दिल
इतिहास के पन्नों में कुछ ऐसे सपूत भी रहे हैं, जिनके बारे में पढ़ने और सुनने को काफी कम मिलता है और उनमें से ही एक रहे हैं संभाजी महाराज, जिनकी कहानी ने लोगों का दिल जीत लिया है।
फिल्म में विक्की ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। उनकी बेहतरीन अदाकारी देख प्रशंसक हैरान हैं।
विक्की ने 'छावा' के लिए 25 किलो वजन बढ़ाया था। उन्होंने एक साल तक घुड़सवारी और तलवारबाजी का प्रशिक्षण भी लिया।
किरदार
'छावा' में अक्षय खन्ना ने भी लूटी महफिल
बताते चलें कि 'छावा' में अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदाना भी अहम किरदारों में हैं।
इसमें अक्षय ने विलेन का किरदार निभाया है और औरंगजेब के किरदार में जबरदस्त एक्टिंग के लिए उन्हें भी खूब सराहा जा रहा है।
'छावा' का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है और यह फिल्म दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी है, जिनकी पिछली बार आई फिल्म 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था।