फिल्म 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' से विक्की कौशल का फर्स्ट लुक जारी
क्या है खबर?
निर्देशक अनुराग कश्यप इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' को लेकर चर्चा में हैं।
अलाया एफ और करण मेहता अभिनीत यह फिल्म 3 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' को आधुनिक प्रेम पर आधारित बताया जा रहा है।
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, अभिनेता विक्की कौशल भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। निर्मातओं ने रविवार को फिल्म से अभिनेता का फर्स्ट लुक जारी किया है।
विक्की
अनुराग ने कही ये बात
विक्की ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'उस आदमी के लिए मेरी मोहब्बत, जिन्होंने फिल्मों के लिए मेरा पहला दरवाजा खोला। मनमर्जियां के डीजे सैंड्ज बड़े होकर बने डीजे मोहब्बत!'
फिल्म में विक्की की भूमिका को लेकर अनुराग ने कहा, "'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' में डीजे का किरदार कहानी का अभिन्न अंग है। इसलिए मैं चाहता था कि कोई खास शख्स इसे निभाए और विक्की से बेहतर इस रोल के लिए कोई नहीं है।"