अनुराग कश्यप की फिल्म 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' को मिला U/A सर्टिफिकेट
निर्देशक अनुराग कश्यप ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं। वह एक निर्देशक होने के साथ-साथ एक एक्टर भी हैं। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' को लेकर चर्चा में हैं। अब इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट के साथ मंजूरी दे दी है। अलाया एफ और करण मेहता अभिनीत यह फिल्म 3 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
आधुनिक प्रेम पर आधारित है फिल्म
'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' को आधुनिक प्रेम पर आधारित बताया जा रहा है। फिल्म को हाल ही में 'माराकेच के जेमा एल फना स्क्वायर' में प्रस्तुत किया गया, जहां गिलर्मो डेल टोरो, पॉल श्रेड और जेम्स ग्रे जैसे दिग्गजों द्वारा अन्य शानदार फिल्मों के साथ फिल्म की स्क्रीनिंग की गई। बता दें, अनुराग और अमित त्रिवेदी ने एक साथ 'देव डी' और 'मनमर्जिया' फिल्म में म्यूजिक दिया है। अब इस फिल्म के लिए फिर से दोनों साथ आए हैं।