
'छावा' से विक्की कौशल की नई झलकियां आईं सामने, अभिनेता का दिखा दमदार अवतार
क्या है खबर?
पिछले कुछ समय से विक्की कौशल अपनी आगामी फिल्म 'छावा' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिसके निर्देशन की कमान लक्ष्मण उटेकर ने संभाली है।
फिल्म में विक्की महान मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं।
हाल ही में निर्माताओं ने फिल्म का टीजर जारी किया था, जिसमें उनका धांसू अवतार दिखा।
अब 'छावा' से विक्की की नई झलकियां सामने आई हैं। वह संभाजी महाराज के किरदार में खूब जंच रहे हैं।
छावा
6 दिसंबर, 2024 को रिलीज होगी फिल्म
सामने आए पोस्टर में विक्की को सैकड़ों योद्धाओं से लड़ते हुए देखा जा सकता है। इस फिल्म की कहानी छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है।
इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
'छावा' 6 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' से होगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
The Fierce Protector of Dharma and Swaraj will rise on December 6, 2024.#Chhaava - An epic saga of a courageous warrior! ⚔️Teaser out now.
— Maddockfilms (@MaddockFilms) August 20, 2024
🔗- https://t.co/OIsV9JGiqs@vickykaushal09 @iamRashmika #AkshayeKhanna #DineshVijan @Laxman10072 #ARRahman @thewriteinsaan… pic.twitter.com/QICHplr8sk