'बैड न्यूज' ने दूसरे दिन भी किया कमाल, महज 2 दिन में कर डाली इतनी कमाई
विक्की कौशल की फिल्म 'बैड न्यूज' रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई है। दर्शकों को यह फिल्म पसंद आ रही है और इसका असर इसके बॉक्स ऑफिस आंकड़ों पर भी देखने को मिल रहा है। यह कहना गलत नहीं होगा कि 'बैड न्यूज' बॉक्स ऑफिस और सिनेमाघरों के मालिकों के लिए गुड न्यूज साबित हुई है। फिल्म देखने के लिए दर्शकों की खूब भीड़ जुट रही है। आइए जानते हैं 2 दिन में फिल्म ने कितनी कमाई की।
दूसरे दिन फिल्म ने कमाए 8.3 करोड़ रुपये
आनंद तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कमाई जहां पहले दिन 8.3 करोड़ रुपये रही, वहीं दूसरे दिन इसकी कमाई में लगभग 18 प्रतिशत इजाफा हुआ, जिससे विक्की और फिल्म की टीम की खुशी का ठिकाना नहीं है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'बैड न्यूज' ने दूसरे दिन करीब 10.25 करोड़ रुपये कमाए और सबको हैरान कर दिया। 2 दिन में ही भारत में इस फिल्म ने 18.55 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं।
'बैड न्यूज' की कहानी और कलाकार
'बैड न्यूज' में विक्की के अलावा एमी विर्क और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं। नेहा धूपिया, शीबा चड्डा और अनन्या पांडे भी इसका हिस्सा हैं। यह विक्की, एमी और तृप्ति की साथ में पहली फिल्म है। इस फिल्म की कहानी 'हीट्रोपैटर्नल सुपरफेकेंडेशन' नाम की एक दुर्लभ गर्भावस्था पर आधारित है, जो लाखों में एक के साथ होती है। फिल्म में खासतौर से विक्की के अभिनय की खूब तारीफ हुई है।
'सरफिरा' का हाल-बेहाल
उधर अक्षय कुमार की 'सरफिरा' का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है। पहले दिन से ही यह फिल्म कमाई के लिए तरसती नजर आ रही है। पहले सप्ताह में इसने महज 18.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक शनिवार यानी रिलीज के 9वें दिन फिल्म ने 85 लाख रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 20 करोड़ रुपये हो गई है। राधिका मदान और परेश रावल भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
'इंडियन 2' भी नहीं दिखा रही कमाल
कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' का जादू भी लोगों पर नहीं चल सका। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बेहद मुश्किल से ही कमाई कर पा रही है। पहले हफ्ते में फिल्म ने 70.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ताजा आंकड़ों के मुताबिक 9वें दिन फिल्म ने 2 करोड़ रुपये बटोरे हैं। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 73.70 करोड़ रुपये हो गई है। 'इंडियन 2' भी 'सरफिरा' के साथ 12 जुलाई को सिनेमाघरों में आई थी।