Page Loader
'बैड न्यूज': विक्की कौशल को मिली करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग, लाखों में सिमटी 'सरफिरा' 
बॉक्स ऑफिस पर आते ही 'बैड न्यूज' ने किया धमाका (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@tripti_dimri)

'बैड न्यूज': विक्की कौशल को मिली करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग, लाखों में सिमटी 'सरफिरा' 

Jul 20, 2024
11:27 am

क्या है खबर?

अभिनेता विक्की कौशल पिछले काफी समय से फिल्म 'बैड न्यूज' को लेकर सुर्खियों में थे। उनकी यह फिल्म 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जिससे साफ है कि इसने टिकट खिड़की पर आते ही धमाका कर दिया है। उधर 'बैड न्यूज' की दस्तक से अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' की कमाई काफी प्रभावित हुई है। आइए दोनों फिल्मों का कारोबार जानते हैं।

कलेक्शन

'बैड न्यूज' ने ली तगड़ी ओपनिंग

फिल्म की पहले दिन के लिए शानदार एडवांस बुकिंग के चलते इसकी शुरुआत काफी अच्छी रही है। सैकनिल्क के मुताबिक 'बैड न्यूज' ने अपनी रिलीज के पहले दिन 8.30 करोड़ रुपये की कमाई की है। खास बात यह है कि इतनी कमाई के साथ यह विक्की के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है। इससे पहले उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'उर्री: द सर्जिकल स्ट्राइक' ने 8.20 करोड़ की कमाई की थी।

स्टारकास्ट

'बैड न्यूज' में दिख रहे ये कलाकार

'बैड न्यूज' में विक्की के अलावा एमी विर्क और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं। नेहा धूपिया, शीबा चड्डा और अनन्या पांडे भी इसका हिस्सा हैं। फिल्म के निर्देशकआनंद तिवारी हैं। यह विक्की, एमी और तृप्ति की साथ में पहली फिल्म है। भले ही इसकी कहानी दर्शकों को उतनी पसंद नहीं आई, लेकिन विक्की ने चारों ओर से खूब वाहवाही लूटी है। फिल्म देखने की सबसे बड़ी वजह वो ही हैं, जिन्होंने अपनी शानदार अदाकारी से दिल जीत लिया है।

मुकाबला

सिनेमाघरों में फिल्मों की भीड़ में भी शानदार रही 'बैड न्यूज' की शुरुआत

बता दें कि इन दिनों सिनेमाघरों में 'सरफिरा', कमल हासन की 'इंडियन 3' और 3 हफ्तों से गर्दा उड़ा रही 'कल्कि 2898' भी जमी हुई हैं। हालांकि, इन फिल्मों की भीड़ के बीच 'बैड न्यूज' ने पहले ही दिन अपनी धाक जमा ली है। इस फिल्म को मिल रही प्रतिक्रिया देख तो लग रहा है कि यह पहले हफ्ते में 30 करोड रुपये तक की कमाई आसानी से कर लेगी। रविवार को इसकी कमाई में अच्छा-खासा इजाफा हो सकता है।

हालत

'सरफिरा' का हाल-बेहाल

पिछले काफी समय से बॉक्स ऑफिस पर असफलता का मुंह देख रहे अक्षय की 'सरफिरा' की कमाई ने बेहद निराश किया है। इस फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, सिनेमाघरों में पहुंचने के बाद यह दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतर पाई। उधर अब 'बैड न्यूज' ने इसकी हालत और खस्ता कर दी है। सैकनिल्क के मुताबिक 'सरफिरा' ने रिलीज के 8वें दिन महज 40 लाख रुपये कमाए। अब जाकर इसका कुल कारोबार 19.15 करोड़ रुपये हुआ है।