बॉक्स ऑफिस पर 2 ही दिन में निकला 'सरफिरा' का दम, 'इंडियन 2' ने मचाई धूम
इन दिनों सिनेमाघरों में 'सरफिरा' और 'इंडियन 2 'के बीच टक्कर देखने को मिल रही है। ये दोनों ही फिल्में 12 जुलाई को सिनेमाघरों में आईं। अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' को भले ही कमल हासन की 'इंडियन 2' से बेहतर प्रतिक्रिया मिली हाे, लेकिन टिकट खिड़की पर यह फिल्म अपना जादू चलाने में नाकाम साबित हो रही है। उधर 'इंडियन 2' ने 2 ही दिन बड़ी छलांग लगा दी है। आइए दोनाें फिल्मों की कमाई जानें।
'सरफिरा' का हाल-बेहाल
'सरफिरा' ने अक्षय के लिए सबसे कम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का रिकॉर्ड बनाया। 'सरफिरा' को प्रिंट और विज्ञापन लागत सहित 100 करोड़ के बजट पेर बनाया गया है। हालांकि, यह अक्षय की अब तक की सबसे कम ओपनिंग लेने वाली फिल्म साबित हुई। सैकनिल्क के मुताबिक, 'सरफिरा' ने पहले दिन 2.5 करोड़ और दूसरे दिन 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने भारत में 2 दिन में महज 6.75 करोड़ रुपये और विदेश में 4 करोड़ रुपये कमाए हैं।
'इंडियन 2' ने दूसरे दिन की 'सरफिरा' से 4 गुना ज्यादा कमाई
'इंडियन 2' 150 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है। फिल्म ने भारत में पहले दिन अच्छी कमाई की थी। इसने 25.6 करोड़ रुपये के साथ अपना खाता खोला था और अब दूसरे दिन फिल्म ने 16.7 करोड़ रुपये की कमाई की। महज 2 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 42.3 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 56.25 करोड़ रुपये हो गया है। कुल मिलाकर 'सरफिरा', 'इंडियन 2' का बाल भी बांका नहीं कर पाई।
1996 में आई फिल्म का सीक्वल हैं 'इंडियन 2'
एस शंकर के निर्देशन में बनी 'इंडियन 2' 1996 में कमल की ही फिल्म 'इंडियन' का सीक्वल है। फिल्म में सिद्धार्थ और रकुल प्रीत सिंह भी अहम भूमिका में हैं। यह सीक्वल तमिल, हिंदी और तेलुगु में रिलीज किया गया है। बहरहाल, फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन इसे दर्शकों और समीक्षकों दोनों से ही सकारात्मक समीक्षा नहीं मिल रही है। ज्यादातर लोगों का मानना है कि फिल्म की कहानी में दम नहीं है।
ऐसी है 'सरफिरा' की कहानी
'सरफिरा' महाराष्ट्र के अंदरूनी गांव में रहने वाला स्कूल मास्टर का बेटा वीर जनार्दन म्हात्रे (अक्षय) की कहानी है, जो कम लागत वाली एयरलाइंस शुरू करने के इरादे से एयरफोर्स की नौकरी से इस्तीफा दे चुका है। उसे 24 बैंक ऋण देने से इनकार कर चुके हैं। वीर अपने दो दोस्तों के साथ एयरलाइंस खोलने को लेकर प्रयासरत है। परेश रावल और राधिका मदान भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म में परेश भी काफी तारीफ हो रही है।