
विक्की कौशल ने फिल्म 'सिंघम अगेन' से किया किनारा, जानिए वजह
क्या है खबर?
फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' की आपार सफलता के बाद अभिनेता विक्की कौशल और निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने एक बार फिर से हाथ मिलाया है।
मौजूदा वक्त में दोनों अपनी आने वाली फिल्म 'छावा' को लेकर चर्चा में हैं।
अब खबर है कि विक्की ने 'छावा' के साथ तारीख क्लैश की वजह से रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
बयान
'छावा' के लिए काफी उत्साहित हैं विक्की
बॉलीवुड हंगामा को करीबी सूत्र ने बताया, "विक्की कौशल 'छावा' की शूटिंग के लिए काफी उत्साहित हैं। इसके लिए उन्होंने 'सिंघम अगेन' से किनारा कर लिया है। 'सिंघम अगेन' की शूटिंग की तारीखें 'छावा' की शूटिंग की तारीखों के साथ टकरा रही हैं।"
गौरतलब है कि इस बार लक्ष्मण ने मराठा साम्राज्य की नींव रखने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की जिंदगी को पर्दे पर उतारने की जिम्मेदारी संभाली है।