
सारा अली खान की फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' का टीजर जारी, स्वतंत्रता सेनानी बनीं अभिनेत्री
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' को लेकर चर्चा में हैं।
फिल्म में वह पहली बार एक दिलेर स्वतंत्रता सेनानी का किरदार निभाती नजर आएंगी
अब निर्मातओं ने सोमवार को 'ऐ वतन मेरे वतन' का टीजर जारी कर दिया है।
कन्नन अय्यर के निर्देशन में बनी यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक थ्रिलर ड्रामा है, जिसकी कहानी दरब फारूकी और कन्नन अय्यर ने लिखी है।
सारा
OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी फिल्म
सारा कहती हैं, "अंग्रेजों को लगता है कि उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन पर अंकुश लगा दिया है, लेकिन आजाद आवाजें कैद नहीं होतीं। यह हिंदुस्तान की आवाज है, देश में कहीं से।"
यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी।
धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म को करण जौहर और अपूर्व मेहता प्रोड्यूस कर रहे हैं।
टीजर में सारा को आजादी से पहले के रेट्रो लुक में दिखाया गया है।