विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' का दूसरा गाना रिलीज
क्या है खबर?
विक्की कौशल और सारा अली खान इन दिनों 'जरा हटके जरा बचके' को लेकर चर्चा में हैं।
अब सोमवार को निर्माताओं ने 'जरा हटके जरा बचके' का दूसरा गाना 'तेरे वास्ते' जारी कर दिया है, जिसमें सारा-विक्की की जोड़ी कमाल की लग रही है।
विक्की ने गाना साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'पेश करते हैं कपिल और सौम्य की कहानी का अगला गाना। तेरे वास्ते गाना अब सारेगामा म्यूजिक यूट्यूब चैनल और अन्य सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।'
विक्की
2 जून को रिलीज होगी 'जरा हटके जरा बचके'
'तेरे वास्ते' को वरुण जैन, सचिन-जिगर, शादाब फरीदी और अल्तमश फरीदी ने मिलकर गाया है। जबकि इसे अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है। सचिन जिगर ने इस गाने को संगीत दिया है।
इससे पहले 'जरा हटके जरा बचके' का पहला गाना 'फिर और क्या चाहिए' रिलीज किया गया था।
विक्की और सारा ने हालिया में 170 सदस्यों वाले सबसे बड़े भारतीय परिवार से मुलाकात की है।
'जरा हटके जरा बचके' 2 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।