विक्की कौशल के जन्मदिन पर उनकी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' का पहला गाना जारी
क्या है खबर?
विक्की कौशल मौजूदा वक्त में 'जरा हटके जरा बचके' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वह सारा अली खान के साथ नजर आएंगे।
बीते दिन इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। हल्की-फुल्की कॉमेडी से भरपूर इसके ट्रेलर को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
आज (16 मई) को विक्की अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं।
इस खास मौके पर अब निर्माताओं ने 'जरा हटके जरा बचके' का पहला गाना 'फिर और क्या चाहिए' रिलीज कर दिया है।
विक्की
यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा 'जरा हटके जरा बचके' का ट्रेलर
'फिर और क्या चाहिए' गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है, जबकि इसे अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है। सचिन जिगर ने इस गाने को संगीत दिया है।
'जरा हटके जरा बचके' का ट्रेलर यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।
विक्की ने हालिया ने एक वीडियो साझा बताया था कि 'फिर और क्या चाहिए' उनके दिल के बेहद करीब है।
इसके साथ उन्होंने जन्मदिन पर प्रशंसकों द्वारा मिल रहे बेशुमार प्यार के लिए शुक्रिया अदा किया।