
'जरा हटके जरा बचके': विक्की-सारा ने की सबसे बड़े भारतीय परिवार से मुलाकात, साझा की तस्वीरें
क्या है खबर?
विक्की कौशल मौजूदा वक्त में 'जरा हटके जरा बचके' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें विक्की के साथ सारा अली खान भी मुख्य भूमिका में हैं।
'जरा हटके जरा बचके' का ट्रेलर सामने आ चुका है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है और रिलीज से पहले इस फिल्म की गिनती 2023 की हिट फिल्मों की सूची में हो चुकी है।
इस बीच विक्की-सारा ने हालिया में 170 सदस्यों वाले सबसे बड़े भारतीय परिवार से मुलाकात की है।
विक्की
2 जून को रिलीज होगी फिल्म
विक्की ने सोमवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर सारा संग कुछ तस्वीरें और एक वीडियो साझा किया है।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'गॉसिप सेशन-सहपरिवार। 170 सदस्यों वाला एक संयुक्त परिवार। जितना बड़ा परिवार उतना ही बड़ा दिल। दिल से राम राम है आप सबको।'
वीडियो में सारा और विक्की 170 सदस्यों वाले सबसे बड़े भारतीय परिवारों में से एक के साथ खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं।
'जरा हटके जरा बचके' 2 जून को रिलीज होगी।